होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Neeraj Chopra ने तिरंगे को जमीन पर गिरने से बचाया, वीडियो देखकर लोग बोले- 'एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे'

Neeraj Chopra Viral Video : भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हांग्‍जो में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में गोल्‍ड जीता है। उन्‍होंने ये पदक 88.88 मीटर दूर भाला फेंक कर जीता है। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

​ Neeraj Chopra Viral Video, Neeraj Chopra saved indian flag, Neeraj Chopra in Asian Games, Neeraj Chopra Asian Games Video, Neeraj Chopra won Gold​ Neeraj Chopra Viral Video, Neeraj Chopra saved indian flag, Neeraj Chopra in Asian Games, Neeraj Chopra Asian Games Video, Neeraj Chopra won Gold​ Neeraj Chopra Viral Video, Neeraj Chopra saved indian flag, Neeraj Chopra in Asian Games, Neeraj Chopra Asian Games Video, Neeraj Chopra won Gold

नीरज चोपड़ा का वायरल वीडियो।

Neeraj Chopra Viral Video : नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर से इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) में गोल्ड पर कब्जा जमाने के बाद जब नीरज चोपड़ा लोगों की वाहवाही लूट रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। दरअसल, 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद जब वे दर्शकों से बधाइयां ले रहे थे तभी किसी ने उनकी ओर तिरंगा उछाला..ये देखकर नीरज तिरंगे के सम्‍मान में तुरंत दौड़ पड़े और तिरंगे को जमीन पर गिरने से बचा लिया। इस वीडियो ने वाकई लोगों का दिल जीत लिया।

19वें एशियन गेम्स में गोल्ड

End Of Feed