Asad Encounter: असद के एनकाउंटर से सोशल मीडिया का पारा हाई, मीम्स की बरसात कर लोग ले रहे चटकारे
Asad Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंट के बाद सोशल मीडिया का माहौल गरमाया हुआ है। लोग इस एनकाउंट पर जमकर मजे ले रहे हैं और एक से एक मजेदार मीम शेयर कर रहे हैं।
असद के एनकाउंट से सोशल मीडिया का माहौल गर्म
- अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर
- ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है एनकाउंट का मामला
- यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं मीम्स
Reaction on Asad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चले रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। यूपी एसटीएफ ने झांसी में असद का एनकाउंट किया है। जैसे ही ये खबर सामने आई देश में भूचाल मच गया। इतना ही नहीं एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया पर भी माहौल गरमा गया है। लोग अपने-अपने अंदाज में इस एनकाउंट रप प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग जहां यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स मीम्स शेयर कर चटकारे ले रहे हैं।
दरअसल, इस एनकाउंटर के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में दिया गया बयान 'मिट्टी में मिला देंगे...' का भी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग शेयर कर रहे हैं। तो आइए, देखते हैं इस एनकाउंटर पर लोग किस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।
गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे। दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया था। असद को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही थी। गुरुवार को असद और गुलाम बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई। लेकिन, दोनों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद दे...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited