इस लड़की की 2022 में 10 भविष्यवाणियां हुई सच! क्या नए जमाने की 'बाबा वेंगा' है

New Age Baba Vanga: अमेरिका में रहने वाली एक 19 साल की लड़की की काफी भविष्यवाणियां सही साबित हो रही हैं, उसे नए जमाने की बाबा वेंगा बताया जा रहा है।

अमेरिका में रहने वाली एक 19 साल की लड़की की काफी भविष्यवाणियां सही साबित हो रही हैं

Hannah Carroll Prediction: क्या भविष्यवाणियां (Prediction) सही होती हैं, मानने वाले तो ऐसा मानते हैं कि ये काफी हद तक सही होती हैं, जी हां यहां बात हो रही है एक लड़की की जिसका नाम हैना कैरोल (Hannah Carroll) है और बताते हैं कि उसकी तमाम भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं, कमाल की बात ये कि हैना की उम्र महज 19 साल है।

हैना कैरोल अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहती है और इतनी कम एज में वो अपनी भविष्यवाणियों की वजह से चर्चा में हैं और लोग उसकी तुलना प्रसिद्ध भविष्यवेक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) से कर रहे हैं और उन्हें नए जमाने की कहा जा रहा है।

जनवरी 2022 में हैना द्वारा की गई भविष्यवाणियों में रिहाना और प्रियंका चोपड़ा का मां बनना, किम कर्दाशियन का ब्रेकअप, हैरी स्टाइल और बियोंसे का नया एल्बम आदि अहम घटनाएं शामिल हैं। वहीं इसी साल के आरंभ में हैना ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की भविष्यवाणी कर दी थी, जिसकी हकीकत हम सबके सामने है।

End Of Feed