इस लड़की की 2022 में 10 भविष्यवाणियां हुई सच! क्या नए जमाने की 'बाबा वेंगा' है
New Age Baba Vanga: अमेरिका में रहने वाली एक 19 साल की लड़की की काफी भविष्यवाणियां सही साबित हो रही हैं, उसे नए जमाने की बाबा वेंगा बताया जा रहा है।
अमेरिका में रहने वाली एक 19 साल की लड़की की काफी भविष्यवाणियां सही साबित हो रही हैं
Hannah Carroll Prediction: क्या भविष्यवाणियां (Prediction) सही होती हैं, मानने वाले तो ऐसा मानते हैं कि ये काफी हद तक सही होती हैं, जी हां यहां बात हो रही है एक लड़की की जिसका नाम हैना कैरोल (Hannah Carroll) है और बताते हैं कि उसकी तमाम भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं, कमाल की बात ये कि हैना की उम्र महज 19 साल है।
हैना कैरोल अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहती है और इतनी कम एज में वो अपनी भविष्यवाणियों की वजह से चर्चा में हैं और लोग उसकी तुलना प्रसिद्ध भविष्यवेक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) से कर रहे हैं और उन्हें नए जमाने की कहा जा रहा है।
जनवरी 2022 में हैना द्वारा की गई भविष्यवाणियों में रिहाना और प्रियंका चोपड़ा का मां बनना, किम कर्दाशियन का ब्रेकअप, हैरी स्टाइल और बियोंसे का नया एल्बम आदि अहम घटनाएं शामिल हैं। वहीं इसी साल के आरंभ में हैना ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की भविष्यवाणी कर दी थी, जिसकी हकीकत हम सबके सामने है।
साल 2022 के लिए 28 बड़ी भविष्यवाणियां की थींमीडिया रिपोर्टों की मानें तो हैना कैरोल ने साल 2022 के लिए 28 बड़ी भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से अब तक 10 सच साबित हो चुकी हैं, लोग इसपर हैरानी जता रहे हैं। गौर हो कि बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां अक्सर चर्चा में रहती है और अब तक उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं, वहीं लोग अब हैना कैरोल को 21वीं सदी की बावा वेंगा बता रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited