इस शख्स से बुरी किस्मत किसी की नहीं, गलती से 30 साल जेल में रहा, निकलते ही हो गई मौत
Ajab Gajab News: क्लाउड कुछ महीने पहले ही 30 साल तक जेल में बिताकर आए थे और उन्हें उस जुर्म की सजा दी गई थी, जो उन्होंने की ही नहीं थी। उन्होंने लगभग अपनी आधी जिंदगी जेल में बिता दी और जब बाहर निकलने के बाद उन्हें दुनिया देखने का मौका मिला था तो उनकी बीमारी के चलते मौत हो गई।
जेल (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मुख्य बातें
- 30 साल तक शख्स जेल में सड़ता रहा
- कोर्ट ने अपनी गलती मानकर शख्स को छोड़ा
- जेल से बाहर निकलते ही हो गई मौत
Ajab Gajab News: कुछ लोग इतने बदकिस्मत होते हैं कि समस्याएं पूरी जिंदगी उनका पीछा नहीं छोड़ती हैं। वह बिना गलती के भी ऐसी सजा भोगते हैं, जो उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देती है। ऐसा ही एक शख्स अमेरिका में भी था। इस शख्स को कोर्ट ने उस जुर्म की सजा दी, जो इसने की ही नहीं थी। कोर्ट की गलती की वजह से शख्स 30 साल तक जेल में सड़ता रहा। शख्स की बदकिस्मती का सिलसिला यहीं नहीं रुका। आपको जानकर बुरा लगेगा कि जब शख्स किसी तरह जेल से बाहर आया तो तुरंत ही उसकी मौत हो गई।
दुनिया का सबसे बदकिस्मत आदमी
अमेरिका के टेनेसी शहर के रहने वाले शख्स क्लाउड फ्रांसिस गारेट हाल ही में जेल से छूटकर आए थे। जेल से बाहर आते ही 65 साल के इस शख्स की मौत हो गई। क्लाउड कुछ महीने पहले ही 30 साल तक जेल में बिताकर आए थे और उन्हें उस जुर्म की सजा दी गई थी, जो उन्होंने की ही नहीं थी। उन्होंने लगभग अपनी आधी जिंदगी जेल में बिता दी और जब बाहर निकलने के बाद उन्हें दुनिया देखने का मौका मिला था तो उनकी बीमारी के चलते मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- OMG: सेल्फी लेते हुए हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया लड़का, मालगाड़ी पर स्टंट करना पड़ा भारी
मिरर की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, शख्स 30 साल पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर में था। इस दौरान उस घर में आग लग गई थी। इस आग में शख्स की गर्लफ्रेंड की जलकर मौत हो गई थी। इसके बाद शख्स पर आरोप लगा था कि उसने ही अपनी गर्लफ्रेंड को मारने के लिए जानबूझकर आग लगाई है। दूसरी तरफ शख्स चिल्ला-चिल्लाकर कहता रहा कि उसने आग नहीं लगाई है, लेकिन कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया और 30 साल की सजा सुनाई। हालांकि, सजा काटने के अंतिम साल में कोर्ट ने अपनी गलती मानी और उसे बेकसूर मानते हुए रिहा कर दिया। रिहा होकर जब शख्स घर आया और उसे दुनिया देखनी थी तो उसकी कुछ ही महीनों में मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited