ना फोटोग्राफी ना वीडियोग्राफी.. शादी का ऐसा फरमान आया, मेहमानों को जमा करना पड़ गया अपना मोबाइल

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी का नजारा आपको दिखेगा। इस शादी के लिए नो फोटोग्राफी और नो वीडियोग्राफी पॉलिसी लाई गई है।

नो फोटो पॉलिसी वाली शादी का वीडियो वायरल (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • नो फोटो पॉलिसी वाली शादी
  • शादी में जमा कराई गई मोबाइल
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

No Photo Policy At Weddings: शादी में आप सभी गए होंगे, वहां जाकर एंजॉय करना, मस्ती करना और डांस करना सबको पसंद होता है। इसमें सबसे खास बात तो ये है कि लोग सबसे अधिक वहां फोटो क्लिक कराते हैं। लेकिन वेडिंग कंडीशन की बातें भी सामने आने लगी हैं। लेकिन इस बार जो वियर्ड कंडीशन की बात हम करने जा रहे हैं, उसे सुनकर आपके वेडिंग पार्टी अटेंड करने से पहले सौ बार सोचेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में शादी का नजारा दिखेगा, जहां नो फोटोग्राफी नो वीडियोग्राफी वाली एक शादी का व्यू है। यानी कि नो फोटो पॉलिसी वाली शादी। इतना ही नहीं शादी में आने वाले मेहमानों के फोन भी जमा कराए गए हैं, जिसे देखने के बाद आप तो इस नहीं ही जाएंगे। क्योंकि सेल्फी के जमाने में भला लोग तैयार होकर शादी में जाकर बिना मोबाइल के क्या ही करेंगे।

नो फोटो पॉलिसी वाली शादी का वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ऐसी कंडीशन हो तो मैं शादी में ही ना जाउं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ऐसी शादी में जाना और ना जाना दोनों ही बराबर है। बता दें, इस वीडियो को 'viralbhayani' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 78 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। ऐसे में आपको ये वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed