Fact Check : 'पापा की परी' के स्‍टंट पर पुलिस को नसीहत दे रहे थे यूजर्स, ऐसा खेला हुआ कि हंसी छूट जाएगी

Fact Check : वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की नीले रंग की बाइक पर बैठी है। फुल स्‍पीड से आती हुई वो लड़की अचानक से बाइक का अगला टायर उठाकर स्‍टंट करने लगती है। वहीं, इसमें बैकग्राउंड म्‍यूजिक में हिन्‍दी गाना बज रहा होता है।

बाइक से स्‍टंट करती लड़की।

Fact Check : वैसे तो सोशल मीडिया पर आप रोजना ही तरह-तरह के स्‍टंट्स के वीडियो देखते रहते होंगे, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है वो काफी डरा देने वाला है। शनिवार को वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की नीले रंग की बाइक पर बैठी है और स्‍टंट कर रही है। जैसे ही ये वी‍डियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसके बैकग्राउंड म्‍यूजिक को सुनकर इसे यूपी के नोएडा बता दिया। बस, फिर क्‍या था सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके बाद यूपी पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। बता दें कि, इन मामलों को लेकर यूपी पुलिस बेहद संजीदा है और समय-समय पर नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी करती है। बहरहाल, वीडियो को लेकर जब सवाल उठे तो इसकी जांच की गई बाद में पता चला कि, ये वीडियो अमेरिका का है जिसे एक लड़की ने शेयर किया है।

संबंधित खबरें

यह भी देखें : औरंगजेब की पसंदीदा तलवार 'आलमगीर' का रहस्‍य, नहीं जानता होगा कोई

संबंधित खबरें

क्‍या है वीडियो में

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की नीले रंग की बाइक पर बैठी है। फुल स्‍पीड से आती हुई वो लड़की अचानक से बाइक का अगला टायर उठाकर स्‍टंट करने लगती है। वहीं, इसमें बैकग्राउंड म्‍यूजिक में हिन्‍दी गाना बज रहा होता है जिसे सुनकर यूजर्स इसे नोएडा का मान लेते हैं और पुलिस को गैरजिम्‍मेदार ठहराने लगते हैं। हालांकि जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि, इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम इन्‍फ्युएंसर @robynstunts ने शेयर किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed