कार में हेलमेट ना पहनने पर काट दिया चालान, इंटरनेट पर छाया ट्रैफिक पुलिस का कारनामा
उत्तर प्रदेश के नोएडा से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला चर्चा में बना हुआ है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट ना पहनने पर एक कार सवार का चालान काट दिया।
कार में हेलमेट ना पहनने पर काट दिया चालान। (Photo/X.com)
सोशल मीडिया की दुनिया अजब-गजब चीजों से भरी पड़ी है। यहां हमें ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं कि दिमाग घूम जाता है। कई बार हंसी भी बहुत आती है तो कई बार आंखें फटी रह जाती है। अभी ठीक वैसा ही एक मामला सोशल मीडिया में छाया है, जिसके बारे में जानकर एक बार को यकीन करना मुश्किल हो जाता है। दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से जुड़ा है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक कार सवार का चालान काट दिया। मगर चालान जिस वजह से काटा गया, जानकर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। नहीं करेंगे ट्रैफिक पुलिस ने कार ड्राइव करते समय हेलमेट ना पहनने पर शख्स का चालान काट दिया।
कार में हेलमेट ना पहनने पर कटा चालान
इतना ही नहीं चालान की कॉपी भी शख्स को भेज दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने जैसे ही कार में हेलमेट ना पहनने का चालान देखा तो उसका दिमाग चकरा गया। शख्स की समझ में नहीं आया कि आखिर कार चलाते समय हेलमेट पहनने का नियम कब लागू हो गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कार मालिक तुषार सक्सेना कभी गौतमबुद्ध नगर गए ही नहीं हैं। मामले में पीड़ित तुषार कहते हैं कि पहले तो उन्हें इसका यकीन नहीं हुआ। मगर बाद में ईमेल और मैसेज के जरिए भी उन्हें चालान की जानकारी दी गई।
चालान नहीं भरा तो होगी मुश्किल
आखिर में परेशान होकर पीड़ित ने ट्रैफिक पुलिस विभाग से संपर्क साधा तो चालान की सच्चाई पता चली। उन्होंने बताया गया कि अगर चालान नहीं भरा गया तो उन्हें कोर्ट तक जाना पड़ सकता है। मजेदार है कि चालान में जानकारी दी गई थी कि उन्हें बिना हेलमेट वाहन चलाने के लिए एक हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। अब पीड़ित के समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस मुसीबत से छुटकारा कैसे पाया जाए। मालूम हो कि पहले भी ऐसे मामले में सामने आ चुके हैं जब पुलिस ने कार में हेलमेट ना पहनने पर ही चालान काट दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited