Video: पानी में तैर रहे TV एंकर के सामने आ गया दुनिया का सबसे भारी सांप, देखें फिर क्या हुआ

World Largest Snake Video: नॉर्थर्न ग्रीन एनाकोंडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो देखकर बड़े-बड़े जिगर वालों की रूह कांप जाएगी। 26 फीट लंबे इस सांप से पहले दुनिया का सबसे लंबा सांप रेटिकुलेटेड अजगर था।

दुनिया का सबसे भारी सांप (ट्विटर)

World Largest Snake Video: अमेजन रेनफॉरेस्ट की गहराई में दुनिया का सबसे बड़ा सांप खोजा गया है। इस सांप का वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। यह सांप इतना विशाल है कि बड़े से बड़े जानवरों को जिंदा निगल जाए। 26 फीट लंबे इस सांप का वजन 200 किलोग्राम से ज्यादा है। यह सांप पानी में तैर रहे एक टीवी एंकर के अचानक सामने आ गया। इस सांप को नॉर्थर्न ग्रीन एनाकोंडा कहा जा रहा है। यह सांप ब्राजील के सुदूर इलाके में मिला।

संबंधित खबरें

26 फीट लंबे सांप को देखकर कांप जाएंगे

संबंधित खबरें

वाइल्डलाइफ प्रेजेंटर प्रोफेसर फ्रीक वोंक के बगल में यह सांप पानी में तैरता नजर आया। 26 फीट लंबे इस सांप से पहले दुनिया का सबसे लंबा सांप रेटिकुलेटेड अजगर था। रेटिकुलेटेड अजगर की लंबाई 20 फीट 5 इंच थी। नॉर्थर्न ग्रीन एनाकोंडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो देखकर बड़े-बड़े जिगर वालों की रूह कांप जाएगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस सांप का जबड़ा इंसानी जबड़े से भी बड़ा है। वीडियो देखने में ही भयावह लग रहा है। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed