BTech Pani Puri: अब मार्केट में आई बीटेक पानी पूरी वाली, बुलेट से दुकान लेकर आती है 21 साल की लड़की
BTech Pani Puri Wali: 21 साल की एक लड़की ने BTech पानी पूरी के नाम से अपना स्टॉल शुरू किया है। लड़की ने MBA चायवाले की तर्ज पर अपना दुकान शुरू किया है। खास बात यह है कि लड़की बुलेट से अपना दुकान लेकर आती है।
बीटेक पानी पूरी वाली (इंस्टाग्राम)
मुख्य बातें
- Btech करने के बाद लड़की ने खोली पानी पूरी की स्टॉल
- MBA चायवाला की तर्ज पर लड़की ने शुरू किया बिजनेस
- ताप्सी उपाध्याय नाम की लड़की ने शुरू किया बिजनेस
BTech Pani Puri Wali: 22 साल के प्रफुल्ल बिल्लौरे (prafull billore) ने जब 'MBA चायवाला' के नाम से अपनी दुकान शुरू की थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि इस नौजवान के चाय का धंधा इतना चल निकलेगा कि करोड़ों का टर्नओवर हो जाएगा। जब 20 साल की उम्र में MBA की तैयारी करने निकले प्रफुल्ल का एडमिशन IIM में नहीं हुआ तो उन्होंने चाय का ठेला लगाने शुरू किया और आज उनका टर्नओवर करोड़ों रुपये का हो गया है। इसी क्रम में अब BTech पानी पूरी वाली लड़की वायरल हो रही है।
Btech पानी पूरी वाली का वीडियो वायरल
MBA चायवाले की तर्ज पर 21 साल की एक लड़की ने BTech पानी पूरी के नाम से अपना स्टॉल शुरू किया है। सबसे खास बात यह है कि लड़की बुलेट बाइक पर अपनी दुकान लेकर आती है। लड़की का स्वैग लोगों को काफी पसंद आता है। इसके साथ ही लड़की अपनी दुकान चलाती है और लोगों को पानी पूरी खिलाती है। लड़की ने बीटेक कंप्लीट करने के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। 21 साल की इस लड़की का नाम ताप्सी उपाध्याय है।
ताप्सी का कहना है कि उनका लक्ष्य लोगों को हेल्दी फूड खिलाना है। उनका कहना है कि जल्द ही वह पानी पूरी के अलावा अपने स्टॉल पर खाने के अन्य आइटम्स भी रखेंगी। ताप्सी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में ताप्सी बुलेट बाइक पर अपनी दुकान लेकर जाती नजर आ रही हैं। वीडियो को page @are_you_hungry007 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। आप देख सकते हैं कि लड़की फुल स्वैग में बुलेट चला रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited