Viral Wedding: 28 KM पैदल चलकर दुल्हनिया के घर पहुंचा दूल्हा और घरवाले, ये थी वजह

Odisha Wedding Viral news: ओडिशा के रायगढ़ा में एक दूल्हे को अपनी दुल्हनिया लाने के लिए करीब 28 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, इसके पीछे की वजह भी अलग ही है और लोग इस शादी की खासी चर्चा कर रहे हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

marriage viral news: आपने शादी ब्याह में देखा होगा कि दूल्हा किस ठाठ-बाट से आता है और घोड़े पर या बग्घी पर सवार होकर लेकिन क्या हो कि दूल्हे को साथ में उसके परिवार वालों को पैदल ही आना पड़े शादी के लिए वो भी एक-दो नहीं बल्कि 28 किलोमीटर पैदल चलना पड़े तो आप भी चौंक जायेंगे, ओडिशा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

संबंधित खबरें

यहां एक दूल्हे को शादी करने के लिए 28 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा बताया जा रहा है कि इलाके में गाड़ी चालकों की हड़ताल चल रही थी, जिस कारण दूल्हे के लिए वाहन का इंतजाम नहीं हो सका ऐसे में यह बारात पैदल ही दुल्हन के गांव के पहुंची इसके लिए दोपहिया वाहन पर शादी के लिए जरुरी सामान भेजा वहीं इसके बाद 8 महिलाओं सहित परिवार के लगभग 30 सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने पैदल ही चलने का फैसला किया, इस बरात की खासी चर्चा हो रही है।

संबंधित खबरें

उन लोगों ने पैदल चलने का निर्णय लिया

संबंधित खबरें
End Of Feed