VIDEO: बुढ़ापे में चचा का धांसू नागिन अवतार, सपेरे ने भी बजाया जमकर ऐसा बीन, चाची-भाभी सब हो गईं फिदा

Nagin Dance Video: एक चचा ने नागिन डांस से भौकाल मचा दिया। आलम ये है कि चचा का अंदाज देखकर हर कोई फिदा हो गया। लोग इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं।

Nagin Dance Video

नागिन डांस से चचा ने महफिल लूट ली (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • चचा का हाहाकारी नागिन डांस
  • स्वैग देखकर सब हो गए फिदा
  • सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा जरिया बन चुका है, जहां लोग धमाल मचाते रहते हैं। कुछ लोग तो हुनर दिखाकर रातोंरात फेमस हो जाते हैं। जबकि, कईयों का मजाक भी बन जाता है। इनमें कुछ रियल होते हैं, जबकि कुछ लोगों के द्वारा जानबूझकर बनाए जाते हैं। हालांकि, यूजर्स इन वीडियो (Today Viral Video) को पसंद भी करते हैं और तारीफ भी करते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो (Today Trending Video) वायरल हो रहा है, जिसमें एक चचा का धांसू नागिन (Nagin Dance Video) अवतार देखकर हर कोई दंग रह गया। आलम ये है कि लोग इस वीडियो (Funny Video) को बार-बार देख रहे हैं और चचा की तारीफ भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - College Girl Dance: कॉलेज फंक्शन में 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर लड़की ने बिखेरा जलवा, डांस देख आप भी दीवाने हो जाएंगे

पिछले कुछ समय से देश में नागिन डांस लगातार धमाल मचा रहा है। हर पार्टी-फंक्शन में कोई ना कोई आपको नागिन धुन पर डांस करते हुए नजर आ जाएगा। सोशल मीडिया पर नागिन डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ लोग तो नागिन डांस से ऐसा धमाल मचाते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाता है। इस बार एक चचा नागिन डांस से धमाल मचा रहे हैं। चचा का एक-एक स्टेप जानलेवा है। इतना ही नहीं सपेरे भी काफी अनोखे अंदाज में बीन बजा रहा है। दोनों की जुगलबंदी देखकर वहां मौजूद चाची-भाभी सब फिदा हो गईं और पैसे लुटाने लगीं। आप भी इस डांस का पहले आनंद लें...

चचा का हाहाकारी नागिन डांस

चचा का नागिन अवातर देखकर आप भी उनका फैन हो गए होंगे। अब यह डांस वीडियो लोगों के बीच धमाल मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो को 'rohit_nagar7000' नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस हाहाकारी वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, हजारों लोग वीडियो देख चुके हैं। वहीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि चचा ने तो गदर काट दिया। किसी का कहना है कि जानलेवा नागिन डांस है ये। तो आपको यह डांस वीडियो कैसा लगा कमेंट करके बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कौशलेंद्र पाठक author

मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited