Delhi Metro: चचा ने दिल्ली मेट्रो में सजाई सुरों की महफिल, मोहम्मद रफी का गाना गाकर बांध दिया समा

इंस्टाग्राम पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मोहम्मद रफी का गाना गा रहा है। इस बुजुर्ग शख्स की आवाज इतनी सुरीली है, जिससे लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Delhi Metro Viral Video

मोहम्मद रफी का गाना गाता बुजुर्ग शख्स (Instagram)

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो किसी न किसी बात को लेकर विवादों से घिरा रहता है। ऐसा बीते साल से लगातार देखा जा रहा है। कभी मेट्रो में कपल्स की अश्लीलता देखी गई तो कभी आपस में लोग लड़ते नजर आए। ऐसे में अगर विवादों के बीच कुछ अच्छा नजर आ जाए, तो किसी को यकीन नहीं होता। दरअसल, हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी दिल्ली मेट्रो और शख्स दोनों की तारीफ करेंगे।

ये भी पढ़ें - Delhi Metro Kalesh: दिल्ली मेट्रो में मचा फिर घमासान, सीट को लेकर लड़ती नजर आई दो महिलाएं, देखें वीडियो..

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स दिल्ली मेट्रो की सीट पर बैठकर गाना गा रहा है। ये गाना मोहम्मद रफी का गाया हुआ है, जो 1964 में रिलीज हुई फिल्म गजल का है। इस गाने के बोल 'रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं...' है। वीडियो में उनकी सुरीली आवाज देख आप भी दंग रह जाएंगे। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि बीच में शख्स कहता है 'गाना पूरा गाउंगा बेटा'।

मोहम्मद रफी का गाना गाता बुजुर्ग शख्स

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट भी देखने को मिले हैं। इस पर एक यूजर ने लिखे हैं कि दिल्ली मेट्रो में पहली बार कुछ ढंग का देखने को मिला है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अश्लीलता से अच्छा तो ये गाना है। बता दें, इस वीडियो को 'delhi.connection' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। हालांकि, ये वीडियो कब का है, इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited