बैंक में होने वाली थी डकैती, फिर बुजर्ग ने किया ऐसा कमाल, चारों खाने चित्त हो गया चोर

अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ने बैंक लूटने से बचा लिया। दरअसल, जैसे ही डकैत बैंक लूटने के लिए आए, बुजुर्ग ने उसके पास जाकर उसे अपना पड़ोसी बताते हुए उससे बात करने लगा और तब तक पुलिस आ गई, जिससे चोरों को दबोच लिया गया।

Bank Robbery In America

Image Credit - iStock

मुख्य बातें
  • बुजुर्ग शख्स ने लूटने से बचाया बैंक
  • बुद्धि के सामने फेल हुआ चोर
  • अमेरिका के कैलिफोर्निया का है मामला

Bank Robbery In America: आपने पुरानी फिल्में देखी होंगी, उसमें बैंक में डकैती से जुड़ा मामला काफी दिखाया जाता था। लेकिन कई बार लोगों के सामने चोर भी फेल हो जाते थे। एक ऐसा ही मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया से सामने आया है, जहां एक बैंक में डाका डालने के लिए कुछ डकैत पहुंचें। लेकिन वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे बैंक लूटने से बच गई। ऐसे में लोग बुजुर्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - Viral Video: शख्स की जिंदगी में नहीं थी कोई लड़की! सिर पर उगा ली गर्लफ्रेंड्स की फौज

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 69 साल के माइकल आर्मस नामक एक ग्राहक बैंक पहुंचे थे, तभी वहां कुछ चोर आ गए। ऐसे में बुजुर्ग ने डकैती करने पहुंचे चोर को रोकने की सोची और फिर प्लानिंग कर पहुंच गए चोर के पास। उस समय नकाबपोश एक संदिग्ध कैश काउंटर पर बैठे बैंककर्मी को धमका रहा था, तभी उसके पास बुजुर्ग पहुंच जाते हैं और उससे हाथ मिलाने लगते हैं। ऐसे में चोर काफी अचंभित हो जाता है कि आखिर उसके साथ हो क्या रहा है।

ये भी पढ़ें - Ajab Gajab: 8 साल का लड़का पूरा करना चाहता था अपना सपना, लगाया ऐसा खुराफाती दिमाग, पिता ने भी पकड़ लिया माथा

बुजुर्ग ने लूटने से बचाया बैंक

बातचीत करते हुए बुजुर्ग चोर को बताता है कि वह उसका पड़ोसी रह चुका है। अब ऐसे में चोर काफी कंफ्यूज हो जाता है कि उसने तो कभी बुजुर्ग को देखा नहीं तो ये उसका पड़ोसी कैसे हो गया। तब तक बुजुर्ग उससे हाथ मिलाने लगता है और फिर गले लगा लेता है। इसके बाद बुजुर्ग चोर से कहता है कि उसे कुछ पैसों की जरूरत है और वह यहां पैसे निकालने के लिए आया हुआ है। इतना कहकर चोर से मदद भी मांगता है। इतने देर में बैंककर्मी अलर्ट हो जाते हैं और पुलिस को भी कॉल कर चुके होते हैं। इतने देर में पुलिस आ जाती है और फिर चोर को पकड़ लेती है। अब ऐसे में हर ओर बुजुर्ग की तारीफ की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited