Viral Video: दादी का स्वैग...आंखों में चश्मा सिर पर बांधा मुरेठा, फिर लगाए ऐसे ठुमके देखकर जवान भी शरमा जाए

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दादी का डांस वीडियो लोगों के बीच धमाल मचा रहा है। आलम ये है कि इस डांस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं और जमकर चटकारे भी ले रहे हैं।

दादी का धांसू अंदाज (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • दादी का धांसू स्वैग
  • अंदाज पर फिदा हो गए लोग
  • बार-बार देखा जा रहा है वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में अगर आप चक्कर लगा रहे हैं, तो आपको ऐसे-ऐसे नजारे (Trending Video) देखने को मिलेंगे, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। कुछ नजारे तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर दुनिया दंग (Shocking Video) रह जाती है। वहीं, कुछ पर लोग अपना दिल हार बैठते हैं। वहीं, कुछ मामले तो सबको हंसने (Funny Video) पर मजबूर कर देते हैं। इसी कड़ी में एक दादी का वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसमें उनका डांस देखकर बड़े-बड़े जवान भी शरमा जाए। आलम ये है कि इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं और जमकर चटकारे भी ले रहे हैं।

एक कहावत आपने जरूर सुनी होगी, उम्र तो महज एक नंबर है। क्योंकि, कुछ लोग बुढ़ापे में भी ऐसा गदर मचाते हैं, जो जवान भी नहीं कर पाते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आपको इस तरह के कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे। इस वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा। वीडियो में आप देख सकते हैं एक दादी ने धांसू अंदाज में कैमरे के सामने ऐसे गदर काटा कि लोग देखते रह गए। आंखों में चश्मा और सिर पर मुरेठा...इसके बाद जो दादी ने ऐसी कमर मटकाई जिसे देखकर आप भी उनका फैन हो जाएंगे। देखें वीडियो...

End Of Feed