Olympic 2024: गोल्ड मेडल जीत टैटू दिखाकर रो पड़ी डच तैराक, वजह जान आप भी हो जाएंगे इमोशनल
ओलम्पिक खेल 2024 का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है। इस दौरान कई ऐसे मोमेंट देखने को मिला, जिसने लोगों को ध्यानाकर्षित किया। हाल ही में वायरल हुए डच तैराक का ये वीडियो आपको इमोशनल कर देगा।
टैटू दिखाकर रोने लगी डच तैराक (Instagram)
- डच तैराक ने जीता गोल्ड मेडल
- जीत के बाद टैटू दिखाकर लगी रोने
- जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Dutch Swimmer Crying Video: हम सभी जानते हैं कि ओलंपिक खेल का आयोजन हर 4 साल में एक बार किया जाता है। इस साल ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है जो 26 जुलाई से शुरू हो चुका है और आने वाले 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कई ऐसे मोमेंट देखने को मिले, जिनके वीडियो भी वायरल हुए और लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना।
ये भी पढ़ें - Viral Video: जैसे ही सोकर उठा शख्स, सामने अपनी शेरनी के साथ बैठा था शेर, नजारा देख यूजर्स बोले - भाई नींद कैसे आ गई?
दरअसल, ओलम्पिक 2024 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो डच तैराक शेरोन वान रूवेनडाल का है। उन्होंने इस साल के 10 किमी ओलम्पिक मैराथन में गोल्ड मेडल जीता है। मेडल जीतने के बाद उनका एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने हाथ पर बने टैटू को दिखाकर रोने लगीं। शेरोन के हाथ पर बना ये टैटू उनके कुत्ते का है, जिसकी 2 महीने पहले मौत हो गई थी। शेरोन अपने कुत्ते से बहुत प्यार करती थीं। उन्होंने अपना मेडल भी अपने कुत्ते को डेडीकेट किया।
टैटू दिखाकर रोने लगी डच तैराक
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि कुत्ते अपने मालिक के लिए एक बच्चे की तरह होते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह दुखी कर देने वाला क्षण है। बता दें, इस वीडियो को 'weratedogs' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 8.11 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited