OMG : AI की वजह से चली गई इस महिला की जॉब, कॉपीराइटर ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

OMG : जर्नल सोशल साइंस कंप्यूटर रिव्यू में पिछले दिनों एक स्‍टडी प्रकाशित हुई थी। इससे पता चला कि, एआई के कारण नौकरी जाने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाएगा। रिसर्च में कहा कि ऐसे भविष्य में पैसे नहीं होने की संभावना तीन गुना अधिक होगी।

एमिली हैनली। (फोटो क्र‍ेडिट : TikTok)

OMG : आजकल एआई टेक्‍नॉलॉजी को दुनिया में एक उभरती हुई क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है। जहां एक ओर इसके कई फायदे हैं तो वहीं, दूसरी ओर नौकरीपेशा लोगों के लिए ये किसी संकट से कम नहीं है। प्राइवेट संस्‍थाओं में काम कर रहे बहुत से लोगों में इस बात का डर है कि, एआई के आ जाने से उनकी नौकरी जा सकती है। माना जा रहा है कि, बाजार जल्द ही मानव श्रम से काम नहीं लिया जाएगा क्‍योंकि उनकी जगह बेहतर मशीनें उपयोग में आ चुकेंगी। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि, जब मानवरहित कार बाजारों में आकर ड्राइवरों की जगह ले सकती हैं तो सुपरमार्केट भी कैशियर-मुक्त हो सकते हैं। एआई से किस कदर लोग डरे हुए हैं इसकी एक बानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों में नौकरी खोने के वास्तविक जीवन के उदाहरण पहले ही सोशल मीडिया पर सामने आने लगे हैं।

क्‍या कहती है रिसर्च

जर्नल सोशल साइंस कंप्यूटर रिव्यू में पिछले दिनों एक स्‍टडी प्रकाशित हुई थी। इससे पता चला कि, एआई के कारण नौकरी जाने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाएगा। रिसर्च में कहा कि ऐसे भविष्य में पैसे नहीं होने की संभावना तीन गुना अधिक होगी। वहीं, इस शोध में टेक्सास में बायलर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज के एक समाजशास्त्री पॉल मैकक्लेर ने हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने कहा कि, 'यदि आप एक रोबोट के लिए अपनी नौकरी खोने से डरते हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। यह आबादी के एक बड़े हिस्से के बीच एक वास्तविक चिंता का विषय है।'

महिला ने टिकटॉक पर साझा किया दर्द

End Of Feed