OMG : इस कुत्‍ते ने कमाल कर दिया, एक मिनट में सबसे ज्‍यादा सिक्‍के जमा कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Guinness World Records : एमिली एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट के साथ अपने पालतू कुत्‍ते लियो की फोटो शेयर की। उन्‍होंने कैप्शन में लिखा कि, लियो के पास साझा करने के लिए कुछ बहुत ही खास खबर है।

​Guinness World Records, Dog win Guinness World Records, Dog Viral Video

कॉकर स्पैनियल लियो। (तस्‍वीर साभार : @trickspaniel)

Guinness World Records : डॉग लवर्स को उनके पालतू जानवर काफी प्र‍िय होते हैं। यही वजह है कि उनकी केयर यानी कि देखभाल में वे कोई कसर नहीं छोड़ते। मालिक से मिलने वाले प्‍यार का जवाब डॉग अपनी वफादारी से देते हैं, लेकिन हाल ही में स्कॉटलैंड के एक 4 वर्षीय कॉकर स्पैनियल लियो ब्रीड के कुत्‍ते ने एक ऐसा काम किया है, जिससे डॉग लवर्स हैरत में पड़ गए हैं। इस प्रतिभाशाली कुत्ते ने गुल्लक के अंदर 23 सिक्कों को सफलतापूर्वक रखकर "एक मिनट में एक कुत्ते द्वारा गुल्लक में जमा किए गए अधिकांश सिक्कों" के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा किया है। लियो की मालिक एमिली एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर खबर को शेयर किया और बधाई देने वालों को धन्‍यवाद कहा।

इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा...

एमिली एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट के साथ अपने पालतू कुत्‍ते लियो की फोटो शेयर की। उन्‍होंने कैप्शन में लिखा कि, "लियो के पास साझा करने के लिए कुछ बहुत ही खास खबर है... वह अब आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक है ! उसने 1 मिनट में10 पैसे के 23 सिक्के अपने गुल्लक में डालने में कामयाबी हासिल की ! इसे पूरा करने में मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद - इसके लिए बहुत बड़ी मात्रा में कागजी कार्रवाई और साक्ष्य की आवश्यकता है !"

क्‍या बोले यूजर्स

एमिली के पालतू जानवर की उपलब्धि पर कई यूजर्स ने रिएक्‍ट किया। उनमें से यूजर ने कमेंट बॉक्‍स में लिखा कि, लियो ने न केवल रिकॉर्ड बुक में छाप छोड़ी है बल्कि दूसरों को भी प्रेरित किया है। वहीं, दूसरे अन्‍य यूजर ने लिखा कि, 'तुम बहुत स्मार्ट हो, लियो।' इसके अलावा किसी ने लियो को बधाई दी तो किसी ने लिखा कि, गुड जॉब लियो... कम से कम अब उसे इस बात के लिए पहचाना गया है कि वह वास्तव में कितना चतुर है।

इस कुत्‍ते के नाम भी है रिकॉर्ड

लुइसियाना, संयुक्त राज्य अमेरिका की ज़ोई ब्रीड की डॉग ने भी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्‍थान पाया है। ये ब्रीड लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड की मिश्रित ब्रीड है। जिसने आधिकारिक तौर पर "सबसे लंबी जीभ वाले कुत्‍ते" का खिताब जीता है। इसकी जीभ की लंबाई 12.7 सेमी या 5 इंच है जो कि नाक से ढाई गुना लंबी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited