OMG : इस कुत्‍ते ने कमाल कर दिया, एक मिनट में सबसे ज्‍यादा सिक्‍के जमा कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Guinness World Records : एमिली एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट के साथ अपने पालतू कुत्‍ते लियो की फोटो शेयर की। उन्‍होंने कैप्शन में लिखा कि, लियो के पास साझा करने के लिए कुछ बहुत ही खास खबर है।

कॉकर स्पैनियल लियो। (तस्‍वीर साभार : @trickspaniel)

Guinness World Records : डॉग लवर्स को उनके पालतू जानवर काफी प्र‍िय होते हैं। यही वजह है कि उनकी केयर यानी कि देखभाल में वे कोई कसर नहीं छोड़ते। मालिक से मिलने वाले प्‍यार का जवाब डॉग अपनी वफादारी से देते हैं, लेकिन हाल ही में स्कॉटलैंड के एक 4 वर्षीय कॉकर स्पैनियल लियो ब्रीड के कुत्‍ते ने एक ऐसा काम किया है, जिससे डॉग लवर्स हैरत में पड़ गए हैं। इस प्रतिभाशाली कुत्ते ने गुल्लक के अंदर 23 सिक्कों को सफलतापूर्वक रखकर "एक मिनट में एक कुत्ते द्वारा गुल्लक में जमा किए गए अधिकांश सिक्कों" के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा किया है। लियो की मालिक एमिली एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर खबर को शेयर किया और बधाई देने वालों को धन्‍यवाद कहा।

संबंधित खबरें

इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा...

संबंधित खबरें

एमिली एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट के साथ अपने पालतू कुत्‍ते लियो की फोटो शेयर की। उन्‍होंने कैप्शन में लिखा कि, "लियो के पास साझा करने के लिए कुछ बहुत ही खास खबर है... वह अब आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक है ! उसने 1 मिनट में10 पैसे के 23 सिक्के अपने गुल्लक में डालने में कामयाबी हासिल की ! इसे पूरा करने में मदद करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद - इसके लिए बहुत बड़ी मात्रा में कागजी कार्रवाई और साक्ष्य की आवश्यकता है !"

संबंधित खबरें
End Of Feed