OMG : अमेजन के जंगल में चमत्‍कार, प्‍लेन क्रैश के 40 दिन बाद जिंदा मिले बच्‍चे, बहन की समझदारी पर करेंगे सैल्‍यूट

Amazon Forest News : कोलंबिया में अमेजन के जंगल में प्‍लेन क्रैश की घटना हुई थी। इसके बाद चार बच्‍चों की जान जैसे-तैसे बची है, लेकिन इस पूरी घटना में बच्‍ची ने जिस तरह से अपने भाइयों की जान बचाई है उसे देखकर हर कोई हैरान है।

​ajab gajab, ajab gajab news, Amazon Forest News

अस्‍पताल में बच्‍चों का हाल लेने पहुंचे कोलंबिया के राष्‍ट्रपति। (तस्‍वीर साभार : @petrogustavo/Twitter)

Amazon Forest News : कोलंबिया में पिछले दिनों प्‍लेन क्रैश की घटना में एक ऐसा वाकया भी सामने आया जो किसी चमत्‍कार से कम नहीं। दअसल, हादसे के 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों से चार बच्‍चे जिंदा मिले हैं। इसे घटना को चमत्‍कारिक हम नहीं कह रहे, बल्कि ये कहना है कोलंबिया की राष्‍ट्रपति गस्तावो पेट्रो का। ये कहनी ही कुछ ऐसी है कि, जिसे लोग मिरेकल से कम नहीं समझ रहे। इस पूरी कहानी में 13 साल की बच्‍ची ने अपने भाईयों की रक्षा के लिए ऐसा काम किया जिसके चर्चे दुनिया भर में हैं।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान के गाने पर इस लड़की के डांस मूव्‍स देख आप भी हो जाएंगे फिदा, मिल चुके हजारों लाइक्‍स

ऐसे समझें पूरी घटना

मई में कोलंबिया में प्‍लेन क्रैश की घटना हुई थी। इसमें सभी लोग मारे गए थे, लेकिन 13 साल की बच्‍ची लेस्‍ली अपने तीन भाइयों (नौ वर्षीय सोलेनी, चार वर्षीय टीएन नॉरियल और बेबी क्रिस्टिन) के साथ बच गई और अमेजन के जंगल में गुम हो गई थी। हादसों में बच्‍चों की मां और पायलट की जान भी नहीं बच पाई। बच्‍चों के रिश्‍तेदार बताते हैं कि, ये बच्‍चे एक सर्वावाइल गेम खेलते थे जिसके कारण 40 दिन तक इन्‍हें जिंदा रहने में मदद मिली।

यह भी पढ़ें : SHOCKING ! समुद्र में शख्‍स को सेकेंडों में चबा गई शार्क, रोंगटे कर देने वाला वीडियो देख छूट जाएगा पसीना

वाकया...जो चमत्‍कार से कम नहीं

बच्‍चों की आंटी ने मीडिया को बताया है कि, 'इन बच्‍चों की बहन लेस्‍ली ने खेल-खेल में शिविर बनाना सीखा था और उसे जंगली फलों के बारे में अच्‍छी जानकारी थी।' भाइयों को बचाने के लिए उसने कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी और फर्श पर पेड़ों की शाखाओं को बालों के रिबन से बांध रखा था। बचने के बाद लेस्ली और सोलेनी मुकुटुय ने बेल्जियन शेफर्ड रेस्क्यू डॉग विल्सन के मार्मिक रंगीन चित्र बनाए हैं जो उन्हें बचाने के मिशन के दौरान लापता हो गए थे। वहीं, बच्‍चों के साहस की तारीफ अब पूरे शहर में है।

यह भी पढ़ें : इस फोटो में कहां छिपा है 49 नंबर, बच्‍चों ने तो ढूंढ़ निकाला अब आप भी करें मेहनत

मिलिट्री अस्‍पताल में चल रहा था इलाज

हादसे के बाद बच्‍चों को इलाज क्षेत्र के ही एक मिलिट्री अस्‍पताल में चल रहा था। बच्‍चे फिलहाल डॉक्‍टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। उनके पिता ने बताया है कि, प्‍लेन क्रैश में लेस्‍ली की मां की मौत हो गई थी और उसकी समझदारी के कारण ही उसके तीनों भाइयों की जान बची है।

यह भी पढ़ें : बड़े-बड़े जीनियसों ने मान ली हार, 10 सेकंड में 'KITE' ढूंढने वाला कहलाएगा दबंग

यह भी पढ़ें : इस तस्‍वीर में Tale के बीच छिपा है Tail, 5 सेकंड में ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे 'सूरमा'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited