OMG : अमेजन के जंगल में चमत्‍कार, प्‍लेन क्रैश के 40 दिन बाद जिंदा मिले बच्‍चे, बहन की समझदारी पर करेंगे सैल्‍यूट

Amazon Forest News : कोलंबिया में अमेजन के जंगल में प्‍लेन क्रैश की घटना हुई थी। इसके बाद चार बच्‍चों की जान जैसे-तैसे बची है, लेकिन इस पूरी घटना में बच्‍ची ने जिस तरह से अपने भाइयों की जान बचाई है उसे देखकर हर कोई हैरान है।

अस्‍पताल में बच्‍चों का हाल लेने पहुंचे कोलंबिया के राष्‍ट्रपति। (तस्‍वीर साभार : @petrogustavo/Twitter)

Amazon Forest News : कोलंबिया में पिछले दिनों प्‍लेन क्रैश की घटना में एक ऐसा वाकया भी सामने आया जो किसी चमत्‍कार से कम नहीं। दअसल, हादसे के 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों से चार बच्‍चे जिंदा मिले हैं। इसे घटना को चमत्‍कारिक हम नहीं कह रहे, बल्कि ये कहना है कोलंबिया की राष्‍ट्रपति गस्तावो पेट्रो का। ये कहनी ही कुछ ऐसी है कि, जिसे लोग मिरेकल से कम नहीं समझ रहे। इस पूरी कहानी में 13 साल की बच्‍ची ने अपने भाईयों की रक्षा के लिए ऐसा काम किया जिसके चर्चे दुनिया भर में हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ऐसे समझें पूरी घटना

मई में कोलंबिया में प्‍लेन क्रैश की घटना हुई थी। इसमें सभी लोग मारे गए थे, लेकिन 13 साल की बच्‍ची लेस्‍ली अपने तीन भाइयों (नौ वर्षीय सोलेनी, चार वर्षीय टीएन नॉरियल और बेबी क्रिस्टिन) के साथ बच गई और अमेजन के जंगल में गुम हो गई थी। हादसों में बच्‍चों की मां और पायलट की जान भी नहीं बच पाई। बच्‍चों के रिश्‍तेदार बताते हैं कि, ये बच्‍चे एक सर्वावाइल गेम खेलते थे जिसके कारण 40 दिन तक इन्‍हें जिंदा रहने में मदद मिली।

संबंधित खबरें
End Of Feed