OMG: परीक्षा में पूछा पाकिस्‍तान से जुड़ा सवाल, तो स्‍टूडेंट को याद आई Seema Haider...मजेदार है मामला

OMG: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्‍चे की आंसर शीट का चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, बच्‍चे ने पूछ गए सवाल का ऐसा जवाब दे दिया जिससे पढ़ने के बाद अब हर कोई हंसी नहीं रोक पा रहा है।

​Seema Haider, Seema Haider News Today, Seema Haider Reels, Seema Haider Hindi News, Funny Question Paper, Question Paper Funny Answer, Viral News, Viral, Trending, News, Hindi, सीमा हैदर, सीमा हैदर की लेटेस्‍ट खबरें, सीमा हैदर कौन है, सीमा हैदर पाकिस्‍तान

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो।

Seema Haider Viral News: सोशल मीडिया पर आजकल एक फोटो काफी ज्‍यादा वायरल हो रही है। जिसमें एक क्‍वेश्‍चन पेपर में बच्‍चे से भारत और पाकिस्‍तान से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में बच्‍चे ने ऐसी बात लिख दी जिसको पढ़ने के लिए हर कोई अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहा है। सवाल था कि, 'भारत व पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है व लंबाई बताओ?’ इसके जवाब में बच्‍चे ने लिखा कि, ‘दोनों देशों के बीच सीमा हैदर है. उसकी लंबाई 5 फुट 6 इंच है. दोनों देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है।’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जवाब को पढ़ने के बाद लोग तरह-तरह से मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब ये प्रश्‍नपत्र कब का है और कब इसका जवाब दिया गया..टाइम्‍स नाउ नवभारत किसी प्रकार से इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

कारगिल से जुड़ा सवाल

अब हम आपको बताते हैं कि, सोशल मीडिया पर वायरल इस पेपर में कौन सी चीजें थीं ? दरअसल, इस पेपर में सबसे पहला प्रश्‍न कारगिल युद्ध से जुड़ा हुआ था। इसमें लिखा था कि, 'कारगिल युद्ध कब व किन-किन देशों के बीच लड़ा गया था ?' इसके बाद ही इस सवाल के जवाब में बच्‍चे ने लिखा कि, 'कारगिल का युद्ध 1999 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच लड़ा गया था।' हालांकि ये उत्‍तर सही भी था। इसके बाद पूछे गए अगले सवाल के जवाब में बच्‍चे ने लिख दिया कि, 'भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीमा हैदर है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है।' बच्‍चा यहीं नहीं रुकता है उसने आगे लिखा है कि, 'सीमा हैदर की लंबाई की लंबाई 5 फुट 6 इंच है।' इस मजेदार जवाब के बाद स्‍टूडेंट की उत्‍तर पुस्तिका काफी काफी वायरल हो रही है।

एक्‍स बोले लोग

एक यूजर ने फोटो एक्‍स पर पोस्‍ट की थी। जिसके बाद ये देखते ही देखते खूब वायरल हुई। इस पर दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'मुझे लगता है कि ये मजाक है, क्योंकि इसपर इंवीजिलेटर हस्ताक्षर नहीं है।' वहीं, एक अन्‍य यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि, 'ये व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का छात्र है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited