OMG: 2 हजार में खरीदी थी ये चीज, अब बिकी 50 लाख में.. बताई ऐसी सच्चाई, जान हर कोई रह गया हैरान

ब्रिटेन के एक शख्स ने 2000 रुपये में कुछ चीनी बर्तन खरीदे थे, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। दरअसल, ये मिट्टी के बर्तन चीन के राजपरिवार के हैं, जो करीब 200 साल पुराने हैं। ऐसे में इस बेशकीमती चीज के बारे में खुद शख्स भी नहीं जानता था।

प्रतीकारात्मक चित्र

मुख्य बातें
  • शख्स ने बेचा मिट्टी का बर्तन
  • ऑक्सन में लगी 50 लाख की बोली
  • खरीदने के लिए चुकाए थे महज 2000 रुपए

Pottery Sold For 50 Lakhs: दुनिया कोई अमीर पैदा होता है तो कोई गरीब। और जो गरीब पैदा होते हैं, वे हमेशा अपने आपको अपनी गरीबी को लेकर कोसते रहते हैं और अपनी जिंदगी एंजॉय नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कहा जाता है कि जिंदगी हर इंसान को एक मौका जरूर देती है ताकि वे अपनी जिंदगी को सुधार सकें और दूसरे से बेहतर बन सकें। ये सारा खेल किस्मत का होता है। किस्मत कितना बलवान है, इसका अंदाजा लगाया नहीं जा सकता है। ऐसे में ये किस्मत ही है जो किसी इंसान को पलभर जमीन से उठाकर फलक तक बैठा दे या फिर फलक से उठाकर जमीन पर पटक दे।

सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही कहानी वायरल हो रही है, जो किस्मत पर आधारित है। दरअसल, ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स ने दो जार खरीदे थे, इसके लिए उसने 2000 रुपये चुकाए थे। ये दोनों जार देखने में काफी बेहतरीन है, जिस पर काफी बारिकी से कारीगरी करी गई है, जिसे देखने के बाद आप भी इसकी खूबसूरती के दीवाने बन जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये दोनों जार चीन के राजपरिवार से जुड़े हुए हैं, ऐसे में एक ऑक्शन में इनकी कीमत 50 लाख से अधिक की आंकी गई है।

End Of Feed