कमाल की इच्छाशक्ति ! व्हीलचेयर पर बैठकर दिव्यांग ने खींचा 10 टन का ट्रक, वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा
OMG : Dave Walsh नामक शख्स ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे 10 टन यानी कि, 10000 किलो का ट्रक खींच डाला। इसके साथ ही उनका ये कीर्तिमान वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।
खिताब जीतने वाले डेव वॉल्श। (तस्वीर साभार : Instagram)
OMG : सोशल मीडिया पर अक्सर आपने बॉडी बिल्डर करने वाले लोगों को हैवी वेट उठाते हुए देखा होगा। जिसमें लोग भारी वजन उठाकर या फिर बड़े वाहन खींचकर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाते हैं। हालांकि ऐसा कुछ भी कर पाना किसी दिव्यांग के लिए बेहद मुश्किल है, अमेरिका में वाशिंगटन के एबरडीन से हाल ही में ऐसा ही होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पैरों से पूरी तरह से लाचार एक शख्स ने व्हील चेयर पर ही बैठे-बैठ रिकॉर्ड बना डाला। इस रिकॉर्ड के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया।
10 टन का खींच डाला ट्रक
Dave Walsh नामक शख्स ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे 10 टन यानी कि, 10000 किलो का ट्रक खींच डाला। इसके साथ ही उनका ये कीर्तिमान वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। बता दें कि, पिछले पांच रिकॉर्ड से तकरीबन पांच गुना से वजन ज्यादा था। 36 साल के डेव Multiple sclerosis बीमारी से ग्रसित हैं और ये सेंट्रल नर्वस सिस्टम से जुड़ी हुई बीमारी है। उन्हें इसका पता चला तकरीबन नौ साल पहले लगा था। उनकी इस बीमारी को मेडिकल क्षेत्र में एन्सेफेलोमाइलाइटिस के तौर पर भी लोग जानते हैं। इस गंभीरा बीमारी का प्रभाव सीधे उनके पैर पर पड़ा जिसके बाद से उनके पैर निष्क्रिय हो गए और व्हील चेयर के सहारे चलने लगे। वे बताते हैं कि, बीमारी का पता चलने के बाद वे डिप्रेशन में आ गए थे और उन्हें कुछ नहीं समझ आ रहा था कि वे अपना बाकी जीवन कैस बिताएंगे ?
दोस्त ने किया था चैलेंज
इंग्लैंड के चिप्पनहैम निवासी Dave Walsh बताते हैं कि, डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए पांच साल पहले उन्होंने डिसेएबल्ड सेक्शन में भाग लिया। उनका एक दोस्त स्ट्रांगमैन है और उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत रहने के लिए बल प्रदान कर रहा था। उन्होंने कहा कि, उसी दोस्त ने चैलेंज करते हुए कहा था कि तुम ट्रक नहीं खींच पाओगे और ये मुतसे नहीं हो पाएगा। उन्हें अपने दोस्त को गलत साबित करना था, जिसके लिए उन्होंने ऐसे सेशन ढूंढ़ना शुरू किए जहां पर ट्रक संबंधी कॉम्पटीशन हो। इसके बाद जब वो मिला तो उन्होंने उसमें भी हिस्सा लिया और कर दिखाया।
17 टन खींचने का था लक्ष्य
डेव ने बताया है कि, उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड दो टन का था, हालांकि वे 17 टन तक जाना चाहते थे, लेकिन शरीर ने साथ नहीं दिया। डेव ने कहा कि जिस समय वे ट्रक खींच रहे थे उस समय उनका परिवार और दोस्त उनकी हौसलाअफजाई कर रहे थे और उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा भी। वे बताते हैं कि, आगे उनका लक्ष्य 20 टन का है जिसमें ट्रेनिंग के बाद वे हिस्सा लेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: चलती ट्रेन की खिड़की से लटका रहा चोर, खतरनाक स्थिति में घंटों फंसा रहा शख्स, यूजर्स बोले - ये तो अल्ट्रा प्रो मैक्स निकला
Video: डियो स्प्रे से गैस जलाने की निंजा टेक्निक देख यूजर्स हैरान, वायरल वीडियो देख कांप जाएंगे आप
Video: ट्रेन के टॉयलेट में चाय का कंटेनर धोते शख्स का वीडियो वायरल, गुस्साए यूजर्स ने किया रिएक्ट
Ajab Gajab: सिगरेट की लत छोड़ने के लिए हेलमेट में बंद किया अपना सिर, शख्स का ये कारनामा कर देगा हैरान
Video: शेख के गेटअप में Mahakumbh में घुसा शख्स, फिर संतों ने जो हाल किया देखकर चौंक जाएंगे आप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited