कमाल की इच्‍छाशक्ति ! व्‍हीलचेयर पर बैठकर दिव्‍यांग ने खींचा 10 टन का ट्रक, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी तोड़ा

OMG : Dave Walsh नामक शख्‍स ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे 10 टन यानी कि, 10000 किलो का ट्रक खींच डाला। इसके साथ ही उनका ये कीर्तिमान वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है।

खिताब जीतने वाले डेव वॉल्‍श। (तस्‍वीर साभार : Instagram)

OMG : सोशल मीडिया पर अक्‍सर आपने बॉडी बिल्‍डर करने वाले लोगों को हैवी वेट उठाते हुए देखा होगा। जिसमें लोग भारी वजन उठाकर या फिर बड़े वाहन खींचकर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाते हैं। हालांकि ऐसा कुछ भी कर पाना किसी दिव्यांग के लिए बेहद मुश्किल है, अमेरिका में वाशिंगटन के एबरडीन से हाल ही में ऐसा ही होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पैरों से पूरी तरह से लाचार एक शख्स ने व्हील चेयर पर ही बैठे-बैठ रिकॉर्ड बना डाला। इस रिकॉर्ड के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया।

10 टन का खींच डाला ट्रक

Dave Walsh नामक शख्‍स ने व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे 10 टन यानी कि, 10000 किलो का ट्रक खींच डाला। इसके साथ ही उनका ये कीर्तिमान वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। बता दें कि, पिछले पांच रिकॉर्ड से तकरीबन पांच गुना से वजन ज्‍यादा था। 36 साल के डेव Multiple sclerosis बीमारी से ग्रसित हैं और ये सेंट्रल नर्वस सिस्टम से जुड़ी हुई बीमारी है। उन्‍हें इसका पता चला तकरीबन नौ साल पहले लगा था। उनकी इस बीमारी को मेडिकल क्षेत्र में एन्सेफेलोमाइलाइटिस के तौर पर भी लोग जानते हैं। इस गंभीरा बीमारी का प्रभाव सीधे उनके पैर पर पड़ा जिसके बाद से उनके पैर निष्क्रिय हो गए और व्‍हील चेयर के सहारे चलने लगे। वे बताते हैं कि, बीमारी का पता चलने के बाद वे डिप्रेशन में आ गए थे और उन्‍हें कुछ नहीं समझ आ रहा था कि वे अपना बाकी जीवन कैस बिताएंगे ?

End Of Feed