Optical Illusion: धुरंधरों ने सिर पकड़ लिया और जीनियस भाग गए, मगर ये तस्वीर हल नहीं कर पाया कोई

Optical Illusion: सोशल मीडिया में दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली जबरदस्त तस्वीर वायरल हुई है। तस्वीर बहुत सारे डॉगी से जुड़ी है, जिनमें एक डॉगी बिल्कुल अलग है।

सोशल मीडिया में नजर के धोखे से जुड़ी बहुत खास तस्वीर वायरल हुई है। (फोटो- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • तस्वीर में एक डॉगी है अलग
  • मगर उसे खोजना नहीं है आसान
  • खोजने में छूट जाएंगे पसीने

Optical Illusion: सोशल मीडिया में नजर और दिमाग के टेस्ट से जुड़ी तस्वीरें खूब शेयर की जाती हैं। इनमें कुछ तस्वीरों को आसानी से हल कर लिया गया, मगर कुछ तस्वीरों ने दिमाग की बत्ती गुल कर दी। ऐसी तस्वीरों को लंबे समय तक हल नहीं किया जा सका। अभी एक ऐसी ही जबरदस्त तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर धुरंधरों ने भी हार मान ली और जीनियस उल्ट पांव भाग खड़े हुए। वायरल तस्वीर दरअसल बहुत सारे डॉगी से जुड़ी है। तस्वीर में सिर्फ डॉगी के चेहरे नजर आते हैं।

एक डॉगी है बिल्कुल अलगदेखने में बहुत सामान्य लग रही ये तस्वीर असल में बहुत खास है। दरअसल तस्वीर में इकलौता ऐसा डॉगी है, जो बाकियों से बिल्कुल अलग है। जिसे खोजना बच्चों का खेल नहीं होने वाला है। उस डॉगी को खोजने के लिए बाज जैसी नजर और बिजली की रफ्तार से काम करने वाला दिमाग चाहिए। अगर आप भी अपने दिमाग और आंखों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो ये तस्वीर बिल्कुल परफेक्ट है। आपको बताना है तस्वीर में खास डॉगी कहां छिपा है।

End of Article
Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed