Optical Illusion: विद्वानों के तो पसीने छूट गए मगर तस्‍वीर में छिपी बिल्‍ली नहीं ढूंढ़ पाए, दम है तो 10 सेकंड में खोजकर दिखाएं

Optical Illusion: इस फोटो में आपको हर स्‍थान पर छोटे-छोटे घर पर दिखाई देंगे और तो और ये जो सभी एक ही रंग के हैं। अब, तस्वीर में छिपी हुई बिल्ली को पहचानने के लिए आपको बहुत ध्यान से देखना होगा।

इस तस्‍वीर में ढूंढ़नी है बिल्‍ली।
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर ये ऑप्टिकल इल्‍यूजन काफी वायरल हो रहा है
  • इस फोटो को देखकर 10 सेकंड में एक बिल्‍ली की खोज करनी है
  • बड़े-बड़े विद्वानों ने इसे देखकर हार मान ली, क्‍या आपमें दम है
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो में कन्‍फ्यूज कर देने वाली चीजें लोगों को हैरान कर देती हैं। ये चैलेंज मस्तिष्क के साथ छल करते हैं और आपकी धारणा को चुनौती देते हैं। ऑप्टिकल इल्‍यूजन के तीन प्रकार होते हैं- शारीरिक, संज्ञानात्मक और शाब्दिक ऑप्टिकल भ्रम। अगर आप खुद को टैलेंटेड समझते हैं तो फिर आपको अपने अवलोकन स्किल का एक टेस्‍ट देना होगा। इस टेस्‍ट के तहत हम आपको एक तस्‍वीर देंगे जिसमें आपको एक बिल्‍ली की खोज करनी है। इस ऑप्टिकल इल्‍यूजन को हल करने के लिए आपको तेज दिमाग और निगाह कर जरूरत भी पड़ेगी। ऊपर दी गई फोटो में अगर आपने 10 सेकंड के अंदर छिपी हुई बिल्‍ली को खोजकर उसे दिखा दिया तो आप समझ लीजिए कि आपकी निगाहें सटीक निशानेबाज हैं।
इस फोटो में आपको हर स्‍थान पर छोटे-छोटे घर पर दिखाई देंगे और तो और ये जो सभी एक ही रंग के हैं। अब, तस्वीर में छिपी हुई बिल्ली को पहचानने के लिए आपको बहुत ध्यान से देखना होगा। वायरल हो रही इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा कि, 'मुझे 4-5 सेकंड लगे। लेकिन दूसरे स्वीप के बाद, मुझे लगा कि इसमें ज़्यादा समय लगेगा।' दूसरे ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को देखकर लिखा, 'दो सेकंड से भी कम समय लगा। बहुत आसान।' तीसरे शख्‍स ने भी जवाब देते हुए क्विज को बहुत आसान बताया। अगर आपको अब तक जवाब नहीं मिला है तो आप नीचे दी हुई फोटो में देख सकते हैं।

ये रहा जवाब

अगर आप ध्यान से और धैर्यपूर्वक देखेंगे, तो आप यह भी देख पाएंगे कि असंख्य भीड़भाड़ वाले घरों के बीच, एक सफेद बिल्ली की छोटी कट-आउट छवि है, जो ऊपरी दाएं कोने से लगभग मार्जिन के किनारे पर अपना सिर झांक रही है।
End Of Feed