Optical Illusion: खुद को मानते हैं 'जीनियस का बाप' तो ढूंढकर दिखाइए 'सेफ कैप'

Optical Illusion Photo: ऑप्टिकल इल्यूजन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें छिपे हुए 'सेफ कैप' को ढूंढने का चैलेंज दिया गया है। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए महज 10 सेकंड का समय दिया गया है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

आखिर कहां है 'सेफ कैप'?

मुख्य बातें
  • वायरल हो रही ऑप्टिकल इल्यूजन की नई तस्वीर
  • ढूंढने के लिए महज 10 सेकंड का समय
  • तस्वीर ऐसी कि हिल जाए दिमाग

Optical Illusion Viral Photo: सोशल मीडिया पर आए दिन ऑप्टिकल इल्यूजन की काफी तस्वीरें वायरल होती है। इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी होती है, जिसे हम आसानी से सॉल्व कर लेते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी तस्वीरें होती है, जिसे देखने के बाद दिमाग ही हिल जाता है। सुबह से लेकर शाम हो जाएगी, लेकिन आप इसका उत्तर नहीं ढूंढ पाएंगे। यह तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है, जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं। अगर आपके पास जीनियस वाला दिमाग है तो आप इस पजल की गुत्थी को आसानी से सुलझा लेंगे, वैसे आपको बता दें, अभी तक इस इस तस्वीर की गुत्थी कोई सुलझा नहीं पाया है। देखते हैं कि आप इसे सॉल्व कर पाते हैं या नहीं। अगर आपने ऐसा कर लिया तो आप 'जीनियस का बाप' कहलाएंगे।

संबंधित खबरें

खास बात यह है कि ऑप्टिकल इल्यूजन के इस पजल को सुलझाने में आपके पसीने छूटने वाले हैं। क्योंकि आप जितना इसे आसान समझने की भूल कर रहे हैं, ये उतना आसान नहीं है। इसे सॉल्व करना नामुमकीन के बराबर है। हालांकि, अगर आप थोड़ा दिमाग लगाएंगे और काफी एकाग्रता से इस तस्वीर को देखेंगे तो आप इसे चुटकी में सॉल्व भी कर लेंगे। इसे ढूंढने के लिए महज 10 सेकंड का समय दिया गया है। ऐसे में अगर आप 'सुपरमैन' वाला दिमाग रखते हैं तो इस चैलेंज को स्वीकार कर छिपा हुआ 'सेफ कैप' ढूंढकर दिखाइए।

संबंधित खबरें

ये दिख रहा 'सेफ कैप'

संबंधित खबरें
End Of Feed