Optical Illusion: एक नहीं दो नहीं, d की भीड़ में छिपे हैं ढेर सारे b, 10 सेकंड में ढूंढ़ने वाला कहलाएगा जीनियस

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्‍यूजन एक प्रकार की ऐसी दिमागी कसरत है जिसका प्रभाव आपकी आंख और दिमाग पर पड़ता है। यही वजह है कि, स्‍मरण शक्ति को तेज करने के लिए बच्‍चे, बड़े और बूढ़े सभी ऑप्टिकल इल्‍यूजन खेलते हैं।

इस फोटो में गिनने हैं b.
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्‍यूजन की तस्‍वीर वायरल हो रही है
  • इस फोटो में आपको 10 सेकंड के भीतर d की भीड़ में b खोजने हैं
  • सवाल का सही जवाब देने के लिए आपको तेज निगाह का इस्‍तेमाल करना होगा
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्‍यूजन तो आपने कई तरह के देखे होंगे, लेकिन आजकल ऑप्टिकल इल्‍यूजन के क्षेत्र में एक नई समस्या सामने आई है। सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्‍यूजन देखने वाले यूजर्स अब इन पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, इस ऑप्टिकल इल्‍यूजन में आपको d की भीड़ में b की खोज करनी है। इस नई पहेली ने अपनी उलझन और जिज्ञासा पैदा करने की क्षमता के कारण लोगों में व्यापक रुचि प्राप्त की है।
दरअसल, आपको बता दें कि ऑप्टिकल इल्‍यूजन एक प्रकार की ऐसी दिमागी कसरत है जिसका प्रभाव आपकी आंख और दिमाग पर पड़ता है। यही वजह है कि, स्‍मरण शक्ति को तेज करने के लिए बच्‍चे, बड़े और बूढ़े सभी ऑप्टिकल इल्‍यूजन खेलते हैं। आपको d के झुंड के बीच में से b को ढूंढ़कर निकालना है। प्रतिभागियों को इस ऑप्टिकल इल्‍यूजन को सॉल्‍व करने के लिए केवल और केवल 10 सेकंड मिलेंगे। इसे हल करने से बुद्धि के उच्च स्तर का संकेत मिल सकता है।
जैसे-जैसे यह छवि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वैसे-वैसे लोग पर तेजी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि ऑप्टिकल इल्‍यूजन सॉल्‍व के दौरान कई लोग कई लोग कन्‍फ्यूज हो जाते हैं। एक बार आपको फिर बता दें कि, इस ऑप्टिकल इल्‍यूजन को सॉल्‍व करने के लिए आपके पास मात्र 10 सेकंड हैं। जब आप इस फोटो को ध्‍यान से देखें तो पहले आपको 'D' अक्षर सभी जगह दिखेगा और कुछ कुछ जगहों पर d की आकृति उल्‍टी दिखेगी। बहरहाल, छवि के भीतर छिपे 'b' को ढूंढ़ना कई लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण है। यह पहेली किसी की अवलोकन और समस्या समाधान क्षमता का आकलन करने का एक उत्कृष्ट साधन है। क्‍या आपको अब तक फोटो में छिपा एक भी b अब तक नहीं मिल सका है ? अगर आपको जवाब नहीं मिल पा रहा है तो परेशान न हों, क्‍योंकि हम आपको जवाब देंगे। नीचे दी हुई फोटो में देखें जवाब:
End Of Feed