Optical Illusion: REAL की भीड़ में कहां छिपा है REEL, ढूंढकर दिखा दिया तो कहलाएंगे छोटा छतरी

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की एक बड़ी ही मजेदार तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें से REEL ढूंढने का चैलेंज दिया गया है। इसके लिए 12 सेकंड का समय मिला है।

REAL की भीड़ में कहां छिपा है REEL

मुख्य बातें
  • ऑप्टिकल इल्यूजन की नई तस्वीर वायरल
  • REEL ढूंढने का मिला चैलेंज
  • ढूंढने के लिए मिला 12 सेकंड

Optical Illusion Eye Test: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देखने के बाद आपके आंखों के सामने अंधेरा सा छा जाएगा। क्योंकि इस तस्वीर में एक ही शब्द नजर आएंगे। ऐसे में जो भी इस तस्वीर को देख रहा है, उसके दिमाग का दही हो जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस तस्वीर को सॉल्व करना इतना आसान नहीं है, जितना लोग इसे समझने की भूल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर में REAL की भीड़ नजर आएगी, जिसमें से REEL ढूंढने का चैलेंज मिला है। इसके 12 सेकंड का समय भी दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस तस्वीर को हल करने में कई धुरंधर लोग घुटने टेक चुके हैं। ऐसे में अगर आप इस तस्वीर को सॉल्व कर दिखा देते हैं तो आपको छोटा छतरी माना जाएगा। तो क्या आप इस तस्वीर को सॉल्व कर दिखा पाएंगे? आइए देखते हैं..

तस्वीर में यहां छिपा है REEL

तस्वीर में यहां छिपा है REEL

इस अनोखी तस्वीर को आप एक बार ध्यान से देखें। शायद आपको REEL दिख जाए। लेकिन आपको नहीं दिख रहा है तो आप परेशान ना हो। ऊपर दिए गए तस्वीर में आप देखेंगे, तो एक लाल सर्कल नजर आएगा, जिसमें REEL को चिन्हित किया गया है। अब जब आपने तस्वीर को सॉल्व कर ही लिया है तो आप इसे अपने रिश्तेदारों या पहचान वालों को भी दे सकते हैं और उन्हें भी इस चैलेंज को पूरा करने के लिए बोल सकते हैं।

End Of Feed