CHALLENGE: बच्चों ने तुरंत खोज लिया मगर दिग्गज फेल हो रहे, क्या आपको 51 नजर आया

CHALLENGE: ऑप्टिकल इल्यूजन के चैलेंज वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। तस्वीर में हर जगह गणित का 61 नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर इसी 61 की भीड़ में एक जगह पर 51 नंबर भी छिपा है। क्या आपमें उस नंबर को खोजने का दम है।

दिमाग को परखने वाली तस्वीर। (Photo/X.com)

मुख्य बातें
  • 61 की भीड़ में छिपा है 51 नंबर
  • क्या आपमें है उसे खोजने का दम
  • ढूंढा तो सुपर जीनियस कहलाएंगे
Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया में ऐसी ढेरों तस्वीरें मौजूद हैं जिनमें खास रहस्य छिपे होते हैं। नेटिजन्स को उन्हीं रहस्यों को हल करने का चैलेंज दिया जाता है। मगर इनमें महज कुछ ही लोगों को कामयाबी मिलती है। बड़ी तादाद में नेटिजन्स काफी कोशिश के बाद भी चैलेंज को पूरा नहीं कर पाते हैं। हालांकि अच्छी बात है कि ऐसी कोशिश से दिमाग के साथ आंखों की अच्छी कसरत भी हो जाती है। अभी एक ऐसी ही खास तस्वीर वायरल है। तस्वीर ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर के धोखे से जुड़ी है जिसे हल करने का चैलेंज मिला है। वायरल तस्वीर में हर तरफ गणित का 61 नंबर लिखा हुआ नजर आता है।

61 की भीड़ में छिपा है 51

तस्वीर में ऊपर से नीचे तक सिर्फ यही नंबर लिखा दिखाई देता है। इसमें सिर्फ एक जगह पर 51 नंबर भी छिपकर बैठा है। मजेदार है कि उस छोटे से नंबर को बच्चों ने तुरंत खोज लिया। मगर उसे खोजने की कोशिश में दिगग्जों को कामयाबी नहीं मिल पाई। ऐसे में क्या आपमें दम है जो उस छिपे हुए नंबर को खोज निकालें। हालांकि इससे पहले चैलेंज को पूरा करना शुरू करें पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको चैलेंज पूरा करने के लिए सिर्फ 10 सेकंड का समय मिलेगा। अगर आपने उस नंबर को खोज निकाला तो सुपर जीनियस मान लेंगे। हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक भी 51 नंबर नहीं खोज पाए हैं तो कोई बात नहीं है। आपको सवाल का जवाब भी यहीं मिलेगा।

यहां देखिए जवाब

जवाब लाल घेरे में देखिए।

देख लिया ना 61 की भीड़ में 51 नंबर ऐसी जगह छिपा था जिसे खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं था। हालांकि ऐसी कोशिश से अच्छी कसरत जरूर हो गई।
End Of Feed