Viral Photo: दिन में तारे भी नजर आ जाएंगे, मगर तस्वीर में तीसरा डॉगी नहीं खोज पाएंगे, जवाब भी यहीं मिलेगा

Optical Illusion Photo: देखने में बहुत सामान्य सी नजर आ रही इस तस्वीर में तीसरा डॉगी भी है। मगर उसे खोजने में किसी का भी दिमाग घूम सकता है।

तस्वीर में छिपा है तीसरा डॉगी। फोटो सोर्स सोशल मीडिया।

मुख्य बातें
  • सामान्य सी ये तस्वीर है बहुत खास
  • इसमें छिपा है तीसरा डॉग
  • खोजने के लिए मिलेंगे दस सेकंड

Optical Illusion Photo: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी ऐसा कुछ जिसमें गहरा रहस्य छिपा हो और लाख कोशिश के बाद भी नजर उसे ना खोज पाएं। सोशल मीडिया में ऐसी हजारों तस्वीरें हैं, जिनमें छिपे रहस्य को नेटिजन्स खोज ही नहीं पाए। हालांकि कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जिनमें छिपे रहस्य को सेकंडभर में खोज लिया जाता है और तो कई बार घंटों बिताने के बाद भी उसे हल नहीं किया जा सका। अभी एक ऐसी ही मजेदार तस्वीर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। तस्वीर बर्फीले क्षेत्र की मालूम होती है, जिसमें डॉगी यहां वहां टहल रहे हैं। पहली नजर में तस्वीर में सिर्फ दो डॉगी नजर आते हैं।

संबंधित खबरें

नजर के ठीक सामने है तीसरा डॉगी

संबंधित खबरें

मजेदार है कि तस्वीर में तीसरा डॉगी भी नजर के ठीक सामने ही खड़ा है। मगर मजाल है कोई उसे खोजकर दिखा दे। अगर आप भी खुद को आइंस्टीन के दिमाग वाला समझते हैं तो ये तस्वीर आपके लिए ही है। आपको उसी तीसरे डॉगी को खोजकर निकालना है। हालांकि इससे पहले आप तस्वीर में छिपे तीसरे डॉगी को खोजना शुरू करें, पहले एक शर्त भी जान लीजिए। डॉगी को खोजने के लिए आपको सिर्फ दस सेकंड का समय में मिलेगा। अगर आपने दस सेकंड के भीतर उस तीसरे डॉगी को खोज निकाला तो आपका दिमाग गोली की रफ्तार से काम करता है और नजरें बाज से भी तेज मानी जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed