Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी तेज नजर जो तस्वीर में लिखा 20 ढूंढ पाए, 99 परसेंट हुए फेल
Optical Illusion in Hindi: अगर आप इस सवाल का सही जवाब दे पाते हैं तो मान लीजिए कि इस खेल का आपसे बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं है। तस्वीर में 20 की संख्या छिपी हुई है। आपको अपने दिमाग पर जोर देना है और एक मिनट के भीतर 20 ढूंढकर निकालना है।
तस्वीर साभार- ट्विटर
मुख्य बातें
- ऑप्टिकल इल्यूजन की मजेदार तस्वीर
- तस्वीर देखकर लग रही कोई पेंटिंग
- तस्वीर में से ढूंढ निकालना है 20
Optical Illusion in Hindi: कहते हैं कि बाज की नजर (Eagle Eye) सबसे तेज होती है। बाज 800 मीटर ऊपर से ही धरती पर अपना शिकारी देख लेता है। जहां इंसान किसी चीज को 20 फीट की दूरी से ही देख पाता है, वहीं बाज (Optical Illusion Picture) उस चीज को इंसान की नजर से 30 गुना दूरी से आसानी से देख लेता है। इसी लिए हमेशा तेज नजर वाले को बाज की संज्ञा दी जाती है। इसी क्रम में हम आपके लिए एक तस्वीर लेकर आए हैं। इस तस्वीर में आपको 20 ढूंढकर दिखाना है।
ऑप्टिकल इल्यूजन की सबसे कठिन तस्वीर
बड़े-बड़े सूरमाओं को तस्वीर में 20 नजर नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि ऑप्टिकल इल्यूजन की यह सबसे कठिन तस्वीर मानी जा रही है। यदि आप ऑप्टिकल इल्यूजन के बहुत बड़े वाले दिग्गज हैं, तो भी आपको यह तस्वीर चकमा दे सकती है। तस्वीर में छिपे 20 नंबर को ढूंढने में बड़े-बड़ों के पसीने छूट गए हैं। अगर आप अपने दोस्तोंं और रिश्तेदारों की नजर को परखना चाहते हैं और उनके दिमाग को आजमाना चाहते हैं तो उन्हें यह तस्वीर भेज सकते हैं।
पेंटिंग के सहारे लिखा गया है अंक 20
तस्वीर को डेली मेल पर शेयर किया गया है और ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट जैकपॉट जॉय ने इसे बनाया है। इसमें ऐसी डिजाइन बनाई गई है, जिससे लग रहा है कि यह तस्वीर दीवार पर टंगी हुई कोई सीनरी है। इसी में कहीं न कहीं अंक 20 लिखा हुआ है। अंक 20 को भी पेंटिंग के सहारे ही लिखा गया है। तस्वीर की कई कड़ियों को जोड़ने के बाद 20 अंंक नजर आ रहा है। खुद को जीनियस और तुर्रम खां समझने वाले ही यह नंबर ढूंढ कर दिखा पाएंगे। बताया गया है कि अब तक सिर्फ 1 परसेंट लोगों को तस्वीर में अंक 20 नजर आया है। अगर आपको भी तस्वीर में अंक 20 नहीं दिख रहा है तो नीचे डाली गई तस्वीर देखिए।
तस्वीर साभार- ट्विटर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited