Optical Illusion : इन तीन तस्वीरों में छिपा है एक ही चेहरा, क्या आपके पास है Elon Musk के इस सवाल का जवाब
Optical Illusion : इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आप देख सकते हैं कि, कई सारी लाइनें खिंची हुई हैं। इन लाइनों को खींचने के लिए काले और सफेद रंग का प्रयोग किया गया है। इन लाइनों के बीच में आपको एक चेहरा दिख रहा है, जिसके बारे में आपको पता लगाना है।
फोटो में से पहचानें चेहरा।
Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आपको रोजाना तरह-तरह के Optical Illusion मिलते होंगे। इनके बारे में आपसे भी पूछा ही जाता होगा, किसी में नंबर ढूंढ़ना तो किसी में गलतियां ढूंढ़नी होती होंगी। इस बार भी हम आपके लिए एकदम अलग तरह का Optical Illusion लेकर आए हैं। इसे देखकर आपको पता लगाना है कि, इन तीन तस्वीरों में कौन सा चेहरा छिपा है। दरअसल, ये ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) इसलिए भी बेहद खास क्योंकि इसको Elon Musk के पैरोडी अकाउंट से पूछा गया है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसमें किसका चेहरा छिपा है। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपके पास केवल 5 सेकंड ही हैं, इसी समय के अंदर आपको सवाल का सही-सही जवाब देना है।
क्या है ऑप्टिकल इल्यूजन
इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आप देख सकते हैं कि, कई सारी लाइनें खिंची हुई हैं। इन लाइनों को खींचने के लिए काले और सफेद रंग का प्रयोग किया गया है। इन लाइनों के बीच में आपको एक चेहरा दिख रहा है, जिसके बारे में आपको पता लगाना है। अगर आप हार मान लेते हैं तो फिर इस सवाल का जवाब हम आपको देंगे। अब आप जल्द से जल्द तीन फोटो में से एक कॉमन चेहरा ढूंढ़कर दिखाएं। बता दें कि ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसी एक्सरसाइज है जिसके माध्यम से दिमाग और आंखें एक साथ काम करती हैं और दोनों का परीक्षण हो जाता है। अब तक आपको ढूंढ़कर दिखाना है कि फोटो में कौन सा चेहरा छिपा हुआ है।
ये रहा जवाब
अगर दिए गए 5 सेकंड में आपको एलन मस्क के पैरोडी अकाउंट से पूछे गए सवाल का जवाब नहीं मिला है तो आपको इसका जवाब हम देंगे। लेकिन जवाब पाने से पहले अगर आप इस चेहरे को ढूंढ़ने की एक और कोशिश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। अब फिर भी नहीं मिला है तो हम बता देते हैं कि, इस तस्वीर में एक चेहरा छिपा है जो कि मोनालिसा का है। मोनालिसा का चेहरा फेमस आर्टिस्ट लियोनार्डो द विंची ने एक पेंटिग में बनाया था। दरअसल, मोनालिसा की ये पेंटिंग फ्लोरेंस के एक गुमनाम से व्यापारी 'फ्रांसेस्को देल जियोकॉन्डो' की पत्नी 'लीजा घेरार्दिनी' को देखकर बनाई गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited