EYE TEST: 278 की टीम में छिपा है 218, मगर मजाल है कोई खोज निकाले

Optical Illusion Eye Test: तस्वीर में हर जगह सिर्फ 278 लिखा हुआ है, मगर इसमें एक जगह पर 218 नंबर भी है, जिसे आपको खोजकर दिखाना है।

दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली तस्वीर। (फोटो- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • दिमाग का टेस्ट लेने वाली तस्वीर
  • 278 के बीच छिपा है 218
  • मजाल है कोई खोजकर दिखा दे

Optical Illusion Eye Test: दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया में मौजूद हैं। इनमें नंबर गेम से जुड़ी तस्वीरों की संख्या सबसे ज्यादा है। दरअसल इन तस्वीरों में कोई खास नंबर छिपा होता है जिसे तय समय में खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। हालांकि ऐसी कोशिश से दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत जरूर हो जाती है। अभी एक ऐसी ही जबरदस्त तस्वीर सामने आई है, जिसे हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

तस्वीर में छिपा है खास नंबर

सामने आई तस्वीर में हर जगह 278 लिखा हुआ नजर आता है। इसमें 100 से ज्यादा जगह पर 278 लिखा हुआ है। मगर क्या हो जब बताया जाए कि इसी तस्वीर में सिर्फ एक जगह पर 218 नंबर है। मगर वो खास नंबर ऐसी जगह पर है जिसे खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। अगर आप अपनी नजरों को बाज से तेज समझते हैं तो ये तस्वीर आपके लिए ही है। आपको दस सेकंड में बताना है कि आखिर वो खास नंबर कहां छिपा हुआ है। अगर इतने समय में नहीं खोज पाए हैं तो इसका जवाब भी यहीं मिलेगा।

देखिए जवाब

देखिए तस्वीर में वो खास नंबर आखिर कहां छिपा है।

देख लिया ना 278 के झुंड में 218 ऐसी जगह छिपा हुआ था जिसे जल्दी से खोजना बिल्कुल भी आसान नहीं था। मगर आपने दस सेकंड में ये खास नंबर खोज निकाला है तो आप सचमुच चैंपियन हैं। दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ऐसी ही किसी खास तस्वीर के साथ फिर हाजिर होंगे।

End Of Feed