Eye Test: पांडा के इस झुंड में छिपकर बैठ गया है दूसरा जानवर, कोई जीनियस ही 10 सेकंड में ढूंढ़कर दिखाएगा
Eye Test: इस फोटो में आप देख पा रहे होंगे कि सभी पांडा एक झुंड में खड़े हैं। हर पांडा के आसपास और फोटो में दूर-दूर तक आपको केवल पांडा ही पांडा दिख रहे है। हालांकि बीच में कहीं न कहीं एक अन्य पालतू जीव छिपकर बैठा है,लेकिन वो स्पष्ट नहीं दिख रहा है।
इस फोटो में ढूंढ़ें अंतर।
Eye Test: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन देखे होंगे। ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको कुछ ऑब्जेक्ट्स ढूंढ़ने या अंतर पहचानने के चैलेंज दिए जाते हैं, जिन्हें दिए गए समय में ही आपको पूरा करना होता है। इस बार भी हम आपके लिए एक ऐसा ही ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं। दरअसल, इस फोटो में आपको पांडा के झुंड में छिपे हुए एक प्राणी को पहचानना है। अगर आपके पास जीनियस वाली बुद्धि है तो आपको महज 10 सेकंड में ऑप्टिकल इल्यूजन के इस चैलेंज को पूरा करते हुए पांडा की भीड़ में से उस जीव की पहचान करनी है।
वैसे आपको बता दें कि, ऑप्टिकल इल्यूजन एक प्रकार की दिमागी कसरत होती है। इस कसरत के माध्यम से दर्शकों के दिमाग की स्मरण शक्ति काफी ज्यादा मजबूत होती है। ऑप्टिकल इल्यूजन के तहत फोटो में सभी भ्रम को दूर करते हुए सही ऑब्जेक्ट की पहचान करनी होती है। यही प्रकिया दिमाग को एक स्थान पर केंद्रित करती है और ऑप्टिकल इल्यूजन के उत्तर तक पहुंचाती है।
इस फोटो में आप देख पा रहे होंगे कि सभी पांडा एक झुंड में खड़े हैं। हर पांडा के आसपास और फोटो में दूर-दूर तक आपको केवल पांडा ही पांडा दिख रहे है। हालांकि बीच में कहीं न कहीं एक अन्य पालतू जीव छिपकर बैठा है,लेकिन वो स्पष्ट नहीं दिख रहा है। अगर आप उस जीव को देख पा रहे हैं तो आपको बताना होगा। 10 सेकंड में आपको अगर जवाब नहीं मिला है तो आपको नीचे दी गई फोटो पर गौर करना होगा।
अगर आपका इशारा भी इस डॉग की ओर था तो आप स्वयं को जीनियस मान सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
लड़के ने अपनी प्रेमिका के लिए बनाया नोटों का कारपेट, यूजर्स बोले - बॉयफ्रेंड हो तो ऐसा
Desi Jugaad: बच्ची पढ़ते समय कहीं भाग न सकें, इसके लिए मां ने लगाया गजब का दिमाग
फ्रेशर्स पार्टी में HOD ने लगाया ठुमका, अंदाज-ए-मस्ती देख झूम उठे सारे छात्र, देखें Viral Video
Video: छठ पूजा के दौरान नदी में आ गया खूंखार सांप, लेकिन टस से मस नहीं हुई व्रती महिला, देखें फिर क्या हुआ
Optical Illusion: राजू की भीड़ में कहीं छिपा है संजू, क्या आपमें है ढूंढने का दम, 99 परसेंट लोग हुए फेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited