Optical Illusion: 5वीं के बच्चों ने 1 मिनट में पूरा कर दिखाया यह चैलेंज, क्या आप आधे घंटे में भी कर पाएंगे

Optical Illusion: आपको तस्वीर में अंग्रेजी के लेटर E की भरमार नजर आ रही होगी। इस E की भीड़ में कहीं न कहीं गणित का अंक 3 भी छिपा हुआ है। आपको इसी गणित के अंंक 3 को ढूंढकर दिखाने का चैलेंज पूरा करना है। इसके लिए आपके पास पूरे आधे घंटे का समय है।

ऑप्टिकल इल्यूजन (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • 5वीं के बच्चों ने भी पूरा कर दिया चैलेंज
  • क्या आप बनना चाहते हैं तीस मार खां
  • आधे घंटे में पूरा कर दिखाइए यह चैलेंज
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन यानि 'आंखों का भ्रम' हो जाना। आपने सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें दिए गए चैलेंज (Optical Illusion Challenge) को पूरा करने में लोगों के दिमाग का दही हो गया। इसी क्रम में एक तस्वीर (Optical Illusion Picture) सामने आई है। इस तस्वीर में दिया गया चैलेंज इतना आसान है कि इसे पांचवी कक्षा के बच्चों ने भी पूरा कर दिखाया। यहां तक कि पांचवी के बच्चों ने मात्र 1 मिनट के भीतर ही इस चैलेंज को पूरा कर दिया। अब हम आपको भी इसे पूरा करने का चैलेंज देते हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- अगर ज्यादा परेशान करते हैं आपके रिश्तेदार, तो यह चैलेंज भेजकर घुमा डालिए उनका दिमाग
संबंधित खबरें

पजल को सॉल्व कर बन जाइए तीस मार खां

संबंधित खबरें
End Of Feed