Optical Illusion : इस कमरे में छिपा बैठा है एक Dog, 'तेज नजरों के बादशाह' हैं तो 10 सेकंड में ढूंढ़ें
Optical Illusion : इस फोटो में आप एक उलझे, बेतरतीब, गंदे और बिगड़े कमरे को देख पा रहे होंगे। कमरे के ठीक बीच में एक पलंग पड़ा हुआ है जिस पर कुछ तकिया, एक कंबल और तकिया रखी हुई हैं।
इस फोटो से ढूंढ़ निकालें डॉग।
Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आप रोज कोई न कोई ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो देखते होंगे। ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो में आपको चैलेंज पूरा करते हुए कम समय में जवाब देना होता है। हालांकि इस बार हम आपके लिए बिल्कुल हट कर एक फोटो लाए हैं। इस फोटो में से आपको क्यूट से डॉग को ढूंढ़कर निकालना है। इस पहेली का जवाब देने के लिए आपके पास महज 10 सेकंड होंगे और आपको इसी समय में जवाब देना है। हम आपको ये भी बता देते हैं कि ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटो का जवाब देने के लिए तेज नजरों की जरूरत पड़ेगी। अगर आप 10 सेकंड में ही फोटो का उत्तर ढूंढ़कर दिखा देते हैं तो आप 'तेज नजरों के बादशाह' बन जाएंगे।
फोटो में ये चीजें
जो फोटो हमने आपको चैलेंज में दी है इस फोटो में आप एक उलझे, बेतरतीब, गंदे और बिगड़े कमरे को देख पा रहे होंगे। कमरे के ठीक बीच में एक पलंग पड़ा हुआ है जिस पर कुछ तकिया, एक कंबल और तकिया रखी हुई हैं। वहीं, बेड के बगल में लैम्प भी रखा हुआ है। अब इस फोटो के बाईं ओर अगर आप देख पाएं तो जमीन में एक चार्जर और चादर बिछी हुई दिख रही होगी। यहीं पर कहानी खत्म नहीं होती है बल्कि फोटो में आपको दाहिनी ओर एक रोशनदान भी दिख रहा होगा।
कहां छिपा है जवाब
हम आपको याद दिला देते हैं कि फोटो में से आपको क्यूट से डॉग को खोजकर दिखाना है। इस उलझे, बेतरतीब, गंदे और बिगड़े कमरे में कुत्ता छिपा तो है ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कमरे को बिगाड़ने की पूरी कारिस्तानी उस कुत्ते की है जो कमरा उलझने के बाद कहीं जाकर छिप गया है। अब इसका जवाब कहां पर है यानी कुत्ता किस जगह जाकर छिप गया है ये आपको ढूंढ़ना है।
ये रहा जवाब
वैसे तो अगर आपको पहेली का जवाब नहीं मिला है तो आप एक बार और मेहनत कर सकते हैं, लेकिन हम बता देते हैं कि फोटो का जवाब तो हम आपको देंगे ही। दरअसल, जिस कुत्ते की बात हम कर रहे हैं वो ऐसी जगह छिपा है जहां से बड़े-बड़े तुर्रम खां उसे नहीं ढूंढ़ पाए। जवाब चाहिए है तो नीचे दी हुई फोटो का रुख कीजिए।
कमरा बिगाड़ने वाला प्यारा सा ये डॉग चादर ओढ़कर बेड पर ही छिपा था ताकि इसे कोई ढूंढ़ न पाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited