Optical Illusion : इस कमरे में छिपा बैठा है एक Dog, 'तेज नजरों के बादशाह' हैं तो 10 सेकंड में ढूंढ़ें

Optical Illusion : इस फोटो में आप एक उलझे, बेतरतीब, गंदे और बिगड़े कमरे को देख पा रहे होंगे। कमरे के ठीक बीच में एक पलंग पड़ा हुआ है जिस पर कुछ तकिया, एक कंबल और तकिया रखी हुई हैं।


इस फोटो से ढूंढ़ निकालें डॉग।

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आप रोज कोई न कोई ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो देखते होंगे। ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो में आपको चैलेंज पूरा करते हुए कम समय में जवाब देना होता है। हालांकि इस बार हम आपके लिए बिल्‍कुल हट कर एक फोटो लाए हैं। इस फोटो में से आपको क्‍यूट से डॉग को ढूंढ़कर निकालना है। इस पहेली का जवाब देने के लिए आपके पास महज 10 सेकंड होंगे और आपको इसी समय में जवाब देना है। हम आपको ये भी बता देते हैं कि ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो का जवाब देने के लिए तेज नजरों की जरूरत पड़ेगी। अगर आप 10 सेकंड में ही फोटो का उत्‍तर ढूंढ़कर दिखा देते हैं तो आप 'तेज नजरों के बादशाह' बन जाएंगे।

फोटो में ये चीजें

जो फोटो हमने आपको चैलेंज में दी है इस फोटो में आप एक उलझे, बेतरतीब, गंदे और बिगड़े कमरे को देख पा रहे होंगे। कमरे के ठीक बीच में एक पलंग पड़ा हुआ है जिस पर कुछ तकिया, एक कंबल और तकिया रखी हुई हैं। वहीं, बेड के बगल में लैम्‍प भी रखा हुआ है। अब इस फोटो के बाईं ओर अगर आप देख पाएं तो जमीन में एक चार्जर और चादर बिछी हुई दिख रही होगी। यहीं पर कहानी खत्‍म नहीं होती है बल्कि फोटो में आपको दाहिनी ओर एक रोशनदान भी दिख रहा होगा।

कहां छिपा है जवाब

हम आपको याद दिला देते हैं कि फोटो में से आपको क्‍यूट से डॉग को खोजकर दिखाना है। इस उलझे, बेतरतीब, गंदे और बिगड़े कमरे में कुत्‍ता छिपा तो है ही, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इस कमरे को बिगाड़ने की पूरी कारिस्‍तानी उस कुत्‍ते की है जो कमरा उलझने के बाद कहीं जाकर छिप गया है। अब इसका जवाब कहां पर है यानी कुत्‍ता किस जगह जाकर छिप गया है ये आपको ढूंढ़ना है।

End of Article
शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed