Optical Illusion : मिसाइल से भी तेज नजर वाले ही ढूंढ़ पांएगे तीन अंतर, आठ सेकंड में दिखाएं अपना हुनर
Optical Illusion : इस फोटो में आप देख पा रहे होंगे कि एक बच्चा है और उसे चिडि़या परेशानी कर रही है। चिडि़या उसे चोंच मारकर सताना चाह रही है। इस दौरान वे उसकी टी-शर्ट को भी काफी जोर लगाकर खींच रही है।
इस फोटो से ढूंढ़न निकालें अंतर।
Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आपने तमाम प्रकार की ऑप्टिकल इल्यूजन की फोटोज देखी होंगी। इन फोटो में से आपको कभी कोई नंबर तो कभी कोई अनोखी चीज ढूंढ़कर दिखानी होती है। इस बार जो फोटो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें से आपको तीन गलतियां ढूंढ़कर दिखाानी हैं। अगर आपने आठ सेकंड के अंदर गलतियों को ढूंढ़ निकाला तो मान लीजिएगा कि आपकी नजरें मिसाइल से भी तेज है। बच्चे हों अथवा बड़े, पुरुष हों या महिलाएं इस तरह की तस्वीरें देखते ही उसमें गलतियां खोजने लग जाते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें वे फोटो आकर्षित करती हैं और उसमें गलतियों को खोजने में वे मशगूल हो जाते हैं। अब ठीक इसी प्रकार की फोटो आपके सामने है और आपको अपना हुनर दिखाना है।
क्या है फोटो में
इस फोटो में आप देख पा रहे होंगे कि एक बच्चा है और उसे चिडि़या परेशानी कर रही है। चिडि़या उसे चोंच मारकर सताना चाह रही है। इस दौरान वे उसकी टी-शर्ट को भी काफी जोर लगाकर खींच रही है। ऐसे में आपको तीन अंतर खोज निकालने हैं। बता दें कि चिडि़या लाल रंग की दिख रही है और जिस बच्चे को वो परेशान कर रही है उसने पीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी गई। इसके साथ ही उसने नीले रंगी की नेकर भी पहन रखी है।
संबंधित खबरें
अंतर खोजने को आठ सेकंड
इन दोनों फोटो में से अंतर खोज निकालने के लिए आपके पास महज आठ सेकंड हैं। इन्हीं आठ सेकंडों में आपको खेला कर दिखाना है। हालांकि पहले आप अपनी ओर से सभी प्रयास कर लीजिए और फोटो को अच्छी तरह से देख भी लीजिए उसके बाद हम इसमें अंतर बता पाएंगे। अगर आपको अब तक फोटो में कोई भी अंतर न दिखाई दिया हो तो थोड़ा और कोशिश कीजिए।
ये रहा जवाब
फोटो को अगर आप थोड़ा गौर से देखने की कोशिश करेंगे तो आपको आसानी से अंतर दिखाई देंगे। इसके बाद भी अगर आपको अंतर न दिख रहे हों तो आप नीचे दी हुई फोटो देख सकते हैं।
काले घेरे में तीन अंतर बताए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
ठंड से बचने के लिए लड़के ने निकाला ऐसा जुगाड़, देखकर सिर पकड़कर बैठ जाएंगे
नाई ने लड़की के सिर पर उगा दिया भेड़ का सिर, Hairstyle देख हर कोई रह गया दंग
Delhi Metro में लड़के ने अजोबीगरीब भाषा में किया प्रैंक, सुनकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे
रामपुरी चाकू का नाम तो खूब सुना होगा आपने, आज इसकी बनने की प्रक्रिया भी देख लीजिए
VIDEO: फूलों से सजी कार में था दूल्हा तभी पहुंच गईं बकरियां, सोच भी नहीं सकते फिर जो हुआ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited