Optical Illusion: दिमाग की बत्ती गुल हो गई मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम

Optical Illusion: दिमाग के साथ आंखों का टेस्ट लेने वाली ये तस्वीर अपने आप बेहद मुश्किल है। तस्वीर में हर जगह 00A5 लिखा है, मगर इसमें एक जगह पर 0045 भी छिपा है, जिसे खोजना आसान नहीं होने वाला है।

Optical Illusion: सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी ढेरों तस्वीरें हैं जिन्हें देखते ही दिमाग कंफ्यूज हो जाता है। दरअसल ऐसी तस्वीरों में कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं, जिन्हें खोजने का चैलेंज दिया जाता है। कई बार हम उन्हें आसानी से खोज लेते हैं। मगर कई बार दिमाग की बत्ती गुल हो जाती है, मगर जवाब ढूंढना बेहद मुश्किल होता है। आज ऐसी ही गजब की तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं जिसे हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

00A5 की भीड़ में कहां है 0045

हर तरफ वायरल हो रही इस तस्वीर में सभी जगह 00A5 लिखा हुआ नजर आता है। तस्वीर में ऊपर से नीचे तक सिर्फ 00A5 लिखा हुआ नजर आता है। मगर जानते हैं इसमें एक जगह पर 0045 नंबर भी लिखा हुआ है। मगर ये खास नंबर ऐसी जगह जिसे खोजने में अच्छे-अच्छों के दिमाग की बत्ती गुल हो गई। क्या आपमें जिगरा है जो जवाब को खोजकर दिखा दे।

अगर दम है तो 11 सेकंड के भीतर सवाल का जवाब ढूंढकर दिखाइए। अगर जवाब ढूंढ लिया तो मुकद्दर का सिकंदर मान लेंगे। हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक जवाब नहीं तलाश पाए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। जवाब भी आपको यहीं पता चलेगा।

End Of Feed