Optical Illusion: दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी, मगर बच्चों में छिपे तीन उल्लू नहीं खोज पाएंगे

Optical Illusion: साधारण सी नजर आ रही ये तस्वीर अपनी आप में बहुत खास है। दरअसल तस्वीर में बच्चों के बीच तीन उल्लू छिपे बैठे हैं। आपको उन्हीं उल्लुओं को खोज निकालना है।

बच्चों के बीच छिपे बैठे हैं तीन उल्लू। (फोटो सोर्स ट्विटर)

मुख्य बातें
  • बच्चों के बीच छिपे बैठे हैं तीन उल्लू।
  • खोजने के लिए मिलेंगे 60 सेकंड।
  • आप भी लीजिए अपने दिमाग का टेस्ट।

Optical Illusion: इंटरनेट पर सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार चीजों से भरी पड़ी है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। हालांकि पिछले कुछ समय से यहां नजर के धोखे से जुड़ी तस्वीरें जमकर शेयर की जा रही हैं। ऐसी तस्वीरें जिनमें कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं, मगर उन्हें खोजना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आसान शब्दों में समझे तो ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है।

संबंधित खबरें

साधारण सी तस्वीर है बहुत खासअभी एक ऐसी ही बहुत खास तस्वीर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है। तस्वीर दरअसल स्कूल के बच्चों से जुड़ी है, जो एक-दूसरे के बिल्कुल करीब खड़े हैं। मगर सामान्य सी नजर आ रही ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है। तस्वीर में बच्चों के बीच तीन उल्लू भी छिपकर बैठे हैं। मगर मजाल है कि कोई उन तीनों उल्लुओं को खोजकर दिखा दे। बच्चों के बीच छिपे उल्लुओं को खोजने में अच्छे-अच्छों की बत्ती गुल हो सकती है।

संबंधित खबरें

लीजिए अपने दिमाग का टेस्टमगर आप भी खुद को धुरंधर समझते हैं या फिर अपने दिमाग का टेस्ट लेना चाहते हैं तो ये तस्वीर आपके लिए ही है। आपको बच्चों के बीच छिपे उन्हीं तीन उल्लुओं को खोज निकालना है। मगर इसके लिए एक शर्त भी है। आपको उल्लुओं को खोजने के लिए सिर्फ 60 सेकंड का समय मिलेगा। अगर इतने समय में आपने उन उल्लुओं को खोज निकाला तो यकीन मानिए आपका दिमाग गोली की रफ्तार से काम करता है और रहस्यों को खोजने में माहिर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed