Optical Illusion: कोई शातिरों का सरदार ही इस कमरे में ढूंढ़ निकालेगा फोन, 5 सेकंड में खटाखट देगा जवाब

Optical Illusion: इस तस्वीर को एक्‍स पर कई यूजर्स ने शेयर किया है, जिसमें एक कपल आराम से जमीन पर बैठा दिख रहा है। साथ ही साथ तीन बच्चे अपने लिविंग रूम में खेल रहे हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन को और भी पेचीदा बनाने के लिए, जमीन पर बेतरतीब खिलौने रखे गए हैं।

इस कमरे की फोटो में छिपा है फोन।
Optical Illusion: सोशल मीडिया पर तो आपने ऑप्टिकल इल्‍यूजन से जुड़े कई खिताब जीत लिए होंगे। मगर कभी आपने बिखरे हुए किसी कमरे की तस्‍वीर को देखकर चैलेंज पूरा किया है। अगर नहीं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही चैलेंज लेकर आए हैं जिसे देखते-देखते आपका सिर गोल-गोल घूम जाएगा। वैसे इस फोटो को कई यूजर्स ने चैलेंज के तौर पर एक्‍सेप्‍ट किया है। दरअसल, इस तस्‍वीर में आपको बिखरा हुआ कमरा दिख रहा होगा जिसके बीच में से फोन ढूंढ़कर दिखाना है। वैसे कई महारथी तो धराशायी हो गए लेकिन अगर आप खुद को शातिरों का सरदार समझते हैं तो 5 सेकंड में जवाब ढूंढ़कर दिखा दीजिए। बता दें कि, ये फोटो किसी के आईक्यू को बढ़ाने में भी मदद कर सकती है।
इस तस्वीर को एक्‍स पर कई यूजर्स ने शेयर किया है, जिसमें एक कपल आराम से जमीन पर बैठा दिख रहा है। साथ ही साथ तीन बच्चे अपने लिविंग रूम में खेल रहे हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन को और भी पेचीदा बनाने के लिए, जमीन पर बेतरतीब खिलौने रखे गए हैं और सभी एक जैसे रंग और शेड के हैं, जैसे लाल, नारंगी और हरा। आपका ध्‍यान भटकाने के लिए परिवार के कपड़ों में भी यही रंग मिलाए गए हैं। फैले हुए इस कमरे के बीच छिपे हुए फोन को खोजना कोई आसान काम नहीं है। क्या आप 5 सेकंड में सभी वस्तुओं को नजरअंदाज करके छिपे हुए फोन को ढूंढ सकते हैं?
आप में से कई लोगों को इसका जवाब मिल गया होगा, जबकि आप में से कुछ लोग फोन को खोजने के लिए जूझ रहे होंगे। यहां हम आपकी मदद करें, इससे पहले कि आपको एक छोटा सा संकेत देते हैं। दरअसल, फोन में सभी रंग हैं और यह छवि में सोफे के पास रखा है। क्या अब आप छिपे हुए फ़ोन को पहचान सकते हैं? तस्वीर में दिख रहा फोन कोई स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि पुराने जमाने का रोटरी डायल वाला लैंडलाइन फोन है। जब आप तस्वीर के दाईं ओर आदमी के हाथ और चेहरे के बीच ध्यान से देखें तो आप देखें कि फोन गलीचे पर रखा हुआ है।
End Of Feed