Optical Illusion : चाचा चौधरी से भी तेज दिमाग है तो इस तस्‍वीर में छिपे दो चेहरे ढूंढ़कर दिखाएं

Optical Illusion : इस तस्‍वीर में से आपको सही जवाब ढूंढ़ने में काफी समय लग सकता है। दरअसल, कई बड़े-बड़े तुर्रम खां इसका जवाब दे पाने में फेल हो चुके हैं। इस पहेली का जवाब उतना ही मुश्किल है जितना दूध और पानी को अलग-अलग करना है।

इस फोटो से ढूंढ़ निकालें जवाब।

Optical Illusion : ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो से आपको कई बार ऐसी चीजें ढूंढ़कर निकालनी होती हैं, जिनको खोज पाना काफी मुश्किल हो जाता है। दरअसल, इन फोटो का उद्देश्‍य आपकी नेत्र क्षमता को विकसित कर दिमाग की गतिशीलता को बढ़ाना है। इन फोटो से सबसे बड़ा लाभ होता है कि आपका मस्तिष्‍क और आपकी आंखें एक साथ काम करती हैं। बहरहाल, इस बार भी हम आपके लिए एक बेहतरीन चैलेंज लेकर आए हैं। इस चैलेंज के तहत आपको फोटो में कम से कम 10 सेकंड में दो चेहरों की आकृतियों को ढूंढ़कर दिखाना है। ध्‍यान रहे कि फोटो में दो चेहरे ही ढूंढ़ने हैं और महिला का चेहरा उसमें नहीं गिना जाएगा। यदि इस चैलेंज को आप 10 सेकंड में पूरा कर लेते हैं तो फिर आपको चाचा चौधरी से भी तेज दिमाग वाला शख्‍स माना जाएगा।

संबंधित खबरें

क्‍या है इस तस्‍वीर में

संबंधित खबरें

जो फोटो हमने आपको दिखाई है इसमें आप देख पा रहे होंगे कि एक महिला खड़ी हुई है। जिसके आस-पास एक फूलदान और एक गुलदस्‍ता रखा हुआ है। महिला ने एक फूल को गुलदस्‍ते के बीच में उठाया हुआ है और उसे निहार रही है। मानों वो उस फूल की सुगंध को महसूस कर पा रही हो। फोटो में कुछ नीले और कुछ रंग बिरंगे फूल छिपे दिख रहे हैं। वहीं, महिला ने बढि़या कपड़े पहने हुए हैं। महिला किसी महारानी की तर‍ह प्रतीत‍ हो रही है। इस तस्‍वीर में दो चेहरों की अलग-अलग आकृतियां भी छिपी हुई हैं। जिनका जवाब आपको 10 सेकंड में देना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed