Optical Illusion : इस फोटो में किताबों के बीच से ढूंढ़नी है पेंसिल, 'टैंगो चार्ली' जैसी तेज निगाह वाले ही होंगे सक्‍सेस

Optical Illusion : ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो को सोशल मीडिया पर विजुअल इल्‍यूजन कहा जाता है। ये फोटो आपके नेत्र और दिमाग को और तेज बनाने के लिए वायरल होती हैं। इस पहेली का उत्‍तर भी हम आपके 20 मिनट पूरे होते ही दे देंगे।

​Optical Illusion, Optical Illusion Viral Photo, Optical Illusion Photos

इस फोटो से ढूंढ़ निकालें जवाब।

Optical Illusion : कहते हैं कि किताबें इंसान की सबसे अच्‍छी दोस्‍त होती हैं, लेकिन कभी-कभी किताबें इंसान को भी उलझा देती हैं। जैसा कि आप इस फोटो में देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर यूं तो रोज ही ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटोज देखते हैं, लेकिन इस बार की फोटो थोड़ी अलग सी है। इस फोटो में आपको किताबों का एक बड़ा सा पहाड़ देखने को मिल रहा होगा। इस पहाड़ के बीच से ही आपको 15 सेकंड में पेंसिल की खोज करनी है। ये खोज आपकी तभी सफल हो सकेगी जब आपके पास टैंगो चार्ली के जैसी तेज निगाह होगी। ये फोटो आपको उलझाने के लिए बिल्‍कुल भी नहीं है। बल्कि इन फोटो के माध्‍यम से आपको अपना नेत्र परीक्षण फ्री में कर सकते हैं।

क्‍या है ऑप्टिकल इल्‍यूजन

ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो को सोशल मीडिया पर विजुअल इल्‍यूजन कहा जाता है। ये फोटो आपके नेत्र और दिमाग को और तेज बनाने के लिए वायरल होती हैं। इन फोटो के माध्‍यम से न केवल बच्‍चों में बल्कि किशोरों में भी कल्‍पनाशक्ति की काफी तेजी के साथ क्रमिक विकास होता है। अब सवाल ये उठता है कि क्‍या इन फोटो में उत्‍तर होता है, जवाब है हां क्‍योंकि हम अपने पाठकों की सुविधा का पूरा ध्‍यान रखते हैं और उनकी सहूलियत को समझते हैं। इस पहेली का उत्‍तर भी हम आपके 20 मिनट पूरे होते ही दे देंगे।

क्‍या है फोटो में

इस फोटो में आपको लाल, नीली और कई तरह की किताबें दिख रही होंगी। इन फोटो में ही ऑप्टिकल इल्‍यूजन की वो तस्‍वीर छिपी है जिसको देखने के बाद आपके मन में स्थिरता आएगी और एकाग्र रहेंगे। कई फोटो के बीच में एक ऐसी पेंसिल छिपी हुई है जिसे ढूंढ़ने के लिए आपको टैंगो चार्ली जैसी तेज निगाह की आवश्‍कता चाहिए होगी। ध्‍यान रहे कि आपके पास केवल 15 सेकंड ही थे, इसलिए अब हम आपको उत्‍तर देते हैं।

ये रहा जवाब

अगर आप ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो में से जवाब नहीं खोज पाए हैं तो फिर अब आपको जल्‍द से जल्‍न्‍द नीचे दी हुई फोटो देखनी चाहिए। इस फोटो में ही आपके सवाल का जवाब दिया गया है।

काले घेरे में आपको किताब के किनारे रखी हुई पेंसिल दिख रही होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited