Optical Illusion: अर्जुन की तरह आपको भी ढूंढनी है मछली की आंख, जिगर वाले योद्धा ही पूरा कर पाएंगे चैलेंज

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्‍यूजन सॉल्‍व करने से पहले ये जान लें कि, ऑप्टिकल इल्‍यूजन होता क्‍या है। दरअसल, ऑप्टिकल इल्‍यूजन दिमाग को तेज करने की एक तगड़ी कसरत है जो कि आपके दिमाग को काफी ज्‍यादा स्थिर रखती है।

​optical illusions,optical illusion

इस फोटो में ढूंढ निकालें मछली।

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आपने बहुत सारे ऑप्टिकल इल्‍यूजन देखे होंगे। कई बार कुछ ऑप्टिकल इल्‍यूजन वायरल हो जाते हैं जिनके जवाब आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन कुछ ऑप्टिकल इल्‍यूजन ऐसे होते हैं जिनका जवाब दे पाना काफी ज्‍यादा कठिन हो जाता है। इस बार हम आपके लिए ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्‍यूजन लेकर आए हैं। इस ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में आपको 8 सेकंड में छिपी हुई मछली को ढूंढना है। इस चैलेंज का पूरा करने के लिए आपको अधिक ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और ध्यान से काम करना होगा।

क्‍या होता है ऑप्टिकल इल्‍यूजन

ऑप्टिकल इल्‍यूजन सॉल्‍व करने से पहले ये जान लें कि, ऑप्टिकल इल्‍यूजन होता क्‍या है। दरअसल, ऑप्टिकल इल्‍यूजन दिमाग को तेज करने की एक तगड़ी कसरत है जो कि आपके दिमाग को काफी ज्‍यादा स्थिर रखती है। जब ऑप्टिकल इल्‍यूजन में दिए गए चैलेंज को पूरा करने के लिए आप अपने दिमाग का पूरा जोर लगाते हैं तब आपका दिमाग केवल वही चीज दिखा रहा होता है जो कि, आपकी नजर दिमाग को दिखाती है। ऐसे में 10 सेकंड में चैलेंज पूरा करना कभी-कभी मुश्किल भी हो जाता है लेकिन दिमाग का बौद्धिक विकास करने के लिए और बुद्धि तेज करने के लिए लोग ऑप्टिकल इल्‍यूजन जरूर खेलते हैं। यही नहीं जवान लोग, बच्‍चे और बूढ़ों के लिए भी ये कसरत जरूरी है क्‍योंकि इससे उनकी याद्दाश्‍त मजबूत होती है।

फोटो में ढूंढ निकालें जवाब

इस फोटो को जब आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि, इसमें रेल के बीच तीन छोटे-छोटे टीले बने हुए हैं। समंदर की लहरें काफी दूर-दूर आती हैं। जमीन की रेत पर एक स्‍टार जैसी आकृति बनी हुई है। लेकिन आपको इस फोटो में से 10 सेकंड में एक मछली को ढूंढकर दिखाना है जो कि काफी मुश्किल लग रहा होगा। यदि आप जवाब ढूंढने से पहले हाथ खड़े कर देते हैं तो परेशान हों, हम आपको चुटकियों में जवाब ढूंढकर दिखा देते हैं।

इस फोटो में पानी के बीच बने लाल रंग के घेरे को जब आप देखेंगे तो आपको मछली भी दिख जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited