Optical Illusion : इस तस्‍वीर से 10 सेकंड में ढूंढ़ निकालें पांच अंतर, तेज नजर वालों को ही मिलेगी सफलता

Optical Illusion : इस फोटो में आपको दो जानवर दिख रहे होंगे। इन दोनों तस्‍वीरों में पांच अंतर छिपे हुए हैं। दोनों तस्‍वीरों में आप देख सकते हैं कि हिरन और डायनासोर आमने-सामने मुंहकर खड़े हैं।

इस फोटो में से ढूंढ़ निकालना है अंतर।

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आप रोज ही कई प्रकार की ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटोज देखते होंगे। इन फोटोज में आपको निर्धारित समय के अंदर दिए गए चैलेंज को पूरा करना होता है। दरअसल, ऑप्टिकल इल्‍यूजन की तस्‍वीरों का उद्देश्‍य आपकी आंखों का टेस्‍ट लेना होता है। इन फोटोज के माध्‍यम से आपको अपनी नजरें और अपना मस्तिष्‍क एक साथ तेजी के साथ दौड़ाना होता है। हालांकि ये फोटो जो इस बार आपको दिखाई गई है इसमें कुल पांच अंतर छिपे हुए हैं। इन अंतरों को ढूंढ़ने के लिए आपको महज 10 सेकंड का समय ही मिलेगा। इसी समय में अपना चैलेंज पूरा कर आपको ये दिखाना होगा कि आपकी आंखें कितनी तेज हैं। बहरहाल, इन फोटो की वजह से बच्‍चे और बुजुर्ग दोनों के ही दृष्टिभ्रम का अंदाजा लगाया जा सकता है।

संबंधित खबरें

क्‍या दिख रहा फोटो में

संबंधित खबरें

इस फोटो में आपको दो जानवर दिख रहे होंगे। इन दोनों तस्‍वीरों में पांच अंतर छिपे हुए हैं। दोनों तस्‍वीरों में आप देख सकते हैं कि हिरन और डायनासोर आमने-सामने मुंहकर खड़े हैं। ये दोनों जानवर किसी जंगल में दिख रहे हैं क्‍योंकि दोनों के पास में काफी ज्‍यादा मात्रा में घास दिख रही है। वहीं दोनों जानवरों के पीछे नारियल के पेड़ लगे हुए हैं। ऐसे में आपको इसी फोटो में से अंतर खोजकर दिखाने हैं। इन सबके अलावा आप फोटो में देख पा रहे होंगे कि दोनों जानवर स्‍नेह की मुद्रा में दिख रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed