Optical Illusion : बुलेट से भी तेज निगाह वालों के लिए चैलेंज, 20 सेकंड में इस फोटो से ढूंढ़ निकालें अंतर

Optical Illusion : ऑप्टिकल इल्‍यूजन की इस फोटो में आपको भालू और शेर दिख रहे होंगे। दोनों ही जानवर एक दूसरे की ओर मुंह करके बात करने की मुद्रा में बैठे हुए हैं। वहीं, जमीन पर पड़ी हरी-हरी घास के ऊपर शेर का नन्‍हा सा बच्‍चा भी बैठा हुआ है।


इस तस्‍वीर से ढूंढ़ निकालें अंतर।

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर आप रोज कई प्रकार के ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) देखते होंगे। पहेली जैसे दिखने वाले इन ऑप्टिकल इल्‍यूजनमें आपको कई अंतर खोजने होते हैं। ये एक प्रकार का बड़ा चैलेंज होता है जिसमें आपको अपनी नजरों का परीक्षण करना होता है। ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो में से अंतर ढूंढ़ते समय आपका दिमाग भी उतनी ही तेजी के साथ काम करता है जितनी तेजी से नजरें घूमती हैं। ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) की फोटो में एक खास बात होती है कि आपको दिया गया चैलेंज निर्धारित समयांतराल में ही पूरा करना होता है। इस बार भी हम आपके लिए ऐसा ही ऑप्टिकल इल्‍यूजन लाए हैं। तो अगर आप तैयार हैं और मानते हैं कि आपकी आंखें बुलेट से भी तेज हैं तो इस फोटो में से आपको 20 सेकंड में अंतर खोजकर दिखाने हैं।

क्‍या है फोटो में

ऑप्टिकल इल्‍यूजन (Optical Illusion) की इस फोटो में आपको भालू और शेर दिख रहे होंगे। दोनों ही जानवर एक दूसरे की ओर मुंह करके बात करने की मुद्रा में बैठे हुए हैं। वहीं, जमीन पर पड़ी हरी-हरी घास के ऊपर शेर का नन्‍हा सा बच्‍चा भी बैठा हुआ है। ऊपर आसमान और आसमान में बादल के बीच जमीन पर तीनों जानवर बैठे हुए हैं। इन्‍हीं चीजों में कुछ अंतर छिपे हुए हैं जिसे कि 20 सेकंड में ढूंढ़कर आपको अपनी आंखों की श्रेष्‍ठता सिद्ध करनी है। ध्‍यान रहे कि इस फोटो से अंतर ढूंढ़ते समय आपको अपनी आंखें और दिमाग दोनों एक साथ चलाने होंगे, तभी 20 सेकंड के अंदर आप सफल हो सकेंगे।

क्‍या अब तक नहीं मिला जवाब

End Of Feed