Optical Illusion: फोटो में दिख रहा है एक सीक्रेट शब्‍द, कोई तेज नजरों का खिलाड़ी ही 10 सेकंड में बता पाएगा

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर कभी आप पहेली में नंबर ढूंढते हैं तो कभी फोटो में छिपा चेहरा, लेकिन इस बार के इल्‍यूजन में आपको ढूंढ निकालना है एक सीक्रेट शब्‍द जो फोटो में कहीं छिप गया है।

इस फोटो में छिपा है सीक्रेट शब्‍द।
Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन खेले होंगे। ऑप्टिकल इल्यूजन में लोगों को तरह-तरह के चैलेंज दिए जाते हैं। इन चैलेंज के तहत लोगों को कभी फोटो के बीच से नंबर तो कभी फोटो में से चेहरे ढूंढ़कर बताने होते हैं। लेकिन इस बार हम जो ऑप्टिकल इल्‍यूजन आपके लिए लेकर आए हैं वो एकदम अलग है। क्‍योंकि इस फोटो में से आपको सीक्रेट और छिपा हुआ शब्‍द ढूंढ़कर बताना है। वैसे बता दें कि, इस फोटो का जवाब अब तक बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं दे पाए हैं, लेकिन अगर आप खुद को तेज नजरों का खिलाड़ी समझते हैं तो 10 सेकंड के अंदर ये चैलेंज पूरा करके दिखाएं और बताएं कि, फोटो में जो शब्‍द लिखा है उसमें क्‍या लिखा है ?

क्‍या होता है ऑप्टिकल इल्‍यूजन

ऑप्टिकल इल्‍यूजन सॉल्‍व करने से पहले ये जान लें कि है ऑप्टिकल इल्‍यूजन क्‍या होता है ? दरअसल, ऑप्टिकल इल्‍यूजन एक किस्‍म की दिमागी कसरत है। नजरों को तेज करने के लिए और दिमाग को केंद्रित रखने के लिए ही ये दिमागी कसरत की जाती है। ये अभ्‍यास याद्दाश्‍त को दुरुस्‍त रखने के लिए भी की जाती है। इस तर‍ह के चैलेंज बुजर्गों और बच्‍चों से भी कराए जाते हैं ताकि उनकी स्‍मरण शक्ति मजबूत बनी रहे।

फोटो में से ढूंढ़कर दिखाना है शब्‍द

ऑप्टिकल इल्यूजन की इस फोटो में आपको 10 सेकंड में सीक्रेट शब्‍द ढूंढकर दिखाना है। आप देख रहे होंगे कि, इस फोटो में सभी जगह पर नीले रंग के ब्‍लॉक बने हैं। इन ब्लॉक के बॉर्डर लाल रंग के हैं जिन्‍होंने छिपे हुए शब्‍द को पूरी तरह से ढक दिया है। कई जानकारों और धुरंधरों ने फोटो में शब्‍द को पहचानने की कोशिश की लेकिन उनको जवाब अब तक नहीं मिल सका है। क्‍या आपको जवाब मिला ?
End Of Feed