Optical Illusion: सबसे तेज दिमाग और निगाह वालों को दिखेगा 8881, दम है तो 5 सेकंड में ढूंढ़कर दें जवाब

Optical Illusion: मिरर द्वारा शेयर की गई इस वायरल फोटो में आप चार अंकों के एक पैटर्न को देख सकते हैं। फोटो में आप 8831 का एक संख्यात्मक पैटर्न देख रहे होंगे जिसके बीच में 8881 नंबर छिपा हुआ है।

इस फोटो में ढूंढ़े जवाब।

Optical Illusion: आज के डिजिटल युग में लोग अक्सर अपना खाली समय इंटरनेट पर वायरल रील्‍स देखने और ऑप्टिकल इल्‍यूजन खेलने में बिताते हैं। कई लोग इस दौरान कई तरह की रिसर्च भी करते हैं। बीते कुछ सालों के इंटरनेट यूजर्स की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। कई लोग इस तरह के ऑप्टिकल इल्‍यूजन को सुलझाने में लगे रहते हैं। ये पहेलियां कई बार लोगों को भ्रम में डाल देती हैं तो कई बार हल करने में मज़ेदार लगती हैं। माना जाता है कि ये आपके दिमाग और आंखों को तेज करती हैं। आज हम आपके दिमाग का परीक्षण करने के लिए एक ऐसे ऑप्टिकल इल्‍यूजन को लेकर आए हैं।

मिरर द्वारा शेयर की गई इस वायरल फोटो में आप चार अंकों के एक पैटर्न को देख सकते हैं। फोटो में आप 8831 का एक संख्यात्मक पैटर्न देख रहे होंगे जिसके बीच में 8881 नंबर छिपा हुआ है। हालांकि सभी संख्याएं समान दिख रही हैं। मगर एक अंक ऐसा भी है जो कि बाकी से अलग दिख रहा है। इसमें सबसे बड़ी चुनौती 5 सेकंड के भीतर 881 को ढूंढ़ना है। कोई भी यूजर जो इस चैलेंज को एक्‍सेप्‍ट करता है उसे जल्‍दी से जल्‍दी जवाब ढूंढ़कर देना होगा। मगर लोग दिए गए समय में विषम संख्या को नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं। अगर आपके पास सबसे तेज दिमाग और निगाह है तो आप इसे आसानी से ढूंढ़ सकते हैं, लेकिन कई लोग इसे निर्धारित समय में नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं।

अगर आपको तस्‍वीर में दिया गया जवाब नहीं मिल पा रहा है तो आप नीचे दी हुई फोटो को देख सकते हैं। दरअसल, ये नंबर तीसरे कॉलम में है जो चित्र के नीचे से 5वां स्थान है। विषम संख्या की खोज के बाद कई यूजर्स चौंक गए क्योंकि वे इसे पहले ढूंढ़ने में असफल रहे थे।

End Of Feed