Optical Illusion: इस तस्‍वीर में छिपी है Sight की गलत स्‍पेलिंग, 5 सेकंड में ढूंढ़ने वाला होगा सिकंदर महान

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन के इस चैलेंज को कई यूजर्स ने एक्‍सेप्‍ट किया है। इस फोटो में आपको एक व्हाइटबोर्ड पर नीले रंग से लिखा हुआ 'Sight' शब्द दिखेगा। फोटो में एक खास स्‍थान पर इसी शब्द की गलत स्‍पेलिंग भी लिखी हुई है।

इस फोटो में ढूंढ़ें जवाब।

इस फोटो में ढूंढ़ें जवाब।

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्‍यूजन की फोटो वायरल
  • फोटो में Sight की गलत स्‍पेलिंग की करनी है खोज
  • सही जवाब ढूंढ़ने के लिए केवल 5 सेकंड मिलेंगे
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन किसी खास शब्‍द को ढूंढ़ने के लिए हमारी आंखों और दिमाग को स्थिर करने का काम करते हैं। वे केवल आंखों का धोखा नहीं हैं, बल्कि अवलोकन क्षमता को विकसित करने का एक माध्‍यम भी है। ऑप्टिकल इल्‍यूजन से लोगों में छिपी हुई रचनात्मकता बढ़ जाती है। इससे आपकी अवलोकन शक्ति में भी वृद्धि होती है। इसी तरह, आपकी दृष्टि और अवलोकन कौशल का परीक्षण करने के लिए, इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन की एक नई फोटो वायरल हुई है। इस फोटो में Sight की गलत स्‍पेलिंग को ढूंढ़ने का चैलेंज दिया गया है। बता दें कि, इस चैलेंज को आपको 5 सेकंड में पूरा करना है।
ऑप्टिकल इल्यूजन के इस चैलेंज को कई यूजर्स ने एक्‍सेप्‍ट किया है। इस फोटो में आपको एक व्हाइटबोर्ड पर नीले रंग से लिखा हुआ 'Sight' शब्द दिखेगा।
फोटो में एक खास स्‍थान पर इसी शब्द की गलत स्‍पेलिंग भी लिखी हुई है। इस फोटो को गौर से देखने पर ही आप Sight की गलत स्‍पेलिंग ढूंढ़ पाएंगे। आप इस चैलेंज को पूरा करने के लिए एक टाइमर सेट कर सकते हैं, लेकिन कोशिश करें कि, समय सीमा के भीतर चुनौती को पूरा किया जा सके।
अगर आप अब तक सवाल का जवाब नहीं ढूंढ़ पाएं हैं तो फोटो में Sight की गलत स्‍पेलिंग को खोजने के लिए दाईं ओर से बाईं ओर देखने का प्रयास करें। बैकग्राउंड कलर के कारण संभव है कि, आप शब्‍द की गलत स्‍पेलिंग न ढूंढ़ पाएं लेकिल जब दाईं ओर देखेंगे तो आप जवाब ढूंढ़ पाएंगे। अगर आपने टाइमर सेट कर लिया है तो आप चैलेंज शुरू कर सकते हैं। उत्तर खोजने के लिए अपने समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करें। अगर आपको समय सीमा के भीतर Sight की गलत स्पेलिंग मिल गई है तो आपकी दृष्टि अच्छी है और आपके पास बेहतर अवलोकन कौशल है। अगर आप गलत शब्द नहीं खोज पाते हैं, तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है हम आपको सही जवाब तक पहुंचाएंगे। इस समस्या को हल करने के लिए एक सरल उपाय है। बेतरतीब ढंग से खोजने के बजाय चित्र में अपनी नजरों को बाईं से दाईं ओर घुमाएं और उत्तर खोजें।
अगर आप अब भी जवाब नहीं देख पाए हैं तो आप काले रंग के घेरे को देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited