​Optical Illusion : बड़ी चालाकी से फोटो में कहीं छिपा है एक चोर, 10 सेकंड में ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे जग्‍गा जासूस

Optical illusion : ऑप्टिकल इल्‍यूजन की इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक हैलोवीन पार्टी चल रही है। इस पार्टी में किसी ने खुद को लंबे से कोट में ढक रखा है तो किसी ने सिर को अजीब सी हैट या फिर कद्दू से ढककर रखा है।

Optical illusion, Optical illusion Photo, Optical illusion Viral Photo, Optical illusion Eye Test, Viral Photo

इस फोटो से ढूंढ़ निकालें जवाब।

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर चैलेंज तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन इस बार जो चैलेंज हम आपके लिए लेकर आए हैं वो आपके दिमाग का दही कर देगा। ये फोटो ऐसी है जिसे आप देखते-देखते थक जाएंगे मगर इसका जवाब नहीं ढूंढ़ पाएंगे। ऑप्टिकल इल्‍यूजन की इस फोटो में से आपको ऐसे एक चोर की खोज करनी है जो कि बड़े ही शातिराना तरीके से अपनी वारदात को अंजाम दे रहा है। अब लोगों की भीड़ में छिपे हुए शातिर चोर को 10 सेकंड में ही आपको ढूंढ़कर दिखाना है। इस 10 सेकंड में आपको जवाब ढूंढ़ पाएंगे तो ये मान लीजिए कि आपके पास जग्‍गा जासूस वाली नजर है।

क्‍या है फोटो में

ऑप्टिकल इल्‍यूजन की इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक हैलोवीन पार्टी चल रही है। इस पार्टी में किसी ने खुद को लंबे से कोट में ढक रखा है तो किसी ने सिर को अजीब सी हैट या फिर कद्दू से ढककर रखा है। दरअसल, ये ही वो फोटो है जिसमें से आपको चोर की खोज करनी है। चैलेंज को और भी मुश्किल करने के लिए आपको बता दें कि इस फोटो में चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है और उसी को आपको ढूंढ़कर दिखाना है।

खत्‍म हो रहा समय

जैसे-जैसे आपकी नजर उत्‍तर को ढूंढ़ रही है वैसे-वैसे समय भी बीतता जा रहा है। इन्‍हीं 10 सेकंड में आपको फोटो के बीच छिपे हुए चोर को खोजकर दिखाना है। अगर आप हार मानने जा रहे हैं तो फिर थोड़ा ठहरिए..आपके सिर दर्द को कम करने के लिए हम आपकी मदद करते हैं। इस फोटो को जब आप गौर से देखेंगे तो आपकी नजर कद्दू पहने हुए शख्‍स पर पड़ेगी। उसके पीछे एक महिला आपको खड़ी हुई दिख रही होगी। अगर आप उसके हाथ पर फोकस करें तो आपको दिखेगा कि वो कैसे बगल में खड़े शख्‍स के कोट से चोरी कर रही है। हेल्‍प लेने के लिए आप नीचे दी हुई ये फोटो देख सकते हैं।

इस फोटो में गोल घेरे के अंदर आपको ऑप्टिकल इल्‍यूजन का जवाब मिल जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited